{"_id":"68bda531d1edfa58cc0defa0","slug":"up-now-food-distribution-will-be-done-in-two-shifts-not-for-the-whole-day-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कोरोना काल से चली आ रही व्यवस्था होगी खत्म! अब पूरे दिन नहीं... दो पालियों में होगा खाद्यान्न वितरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कोरोना काल से चली आ रही व्यवस्था होगी खत्म! अब पूरे दिन नहीं... दो पालियों में होगा खाद्यान्न वितरण
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Sun, 07 Sep 2025 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार
निशुल्क दिये जाने वाले राशन की वितरण की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब खाद्यान्न का वितरण पूरे दिन नहीं होगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
शासन ने निशुल्क खाद्यान्न वितरण के समय में बदलाव किया है। पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशनकार्ड धारक अब दो पॉलियों में निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त कर सकेंगे। कोटेदार भी सुबह 8 से 12 बजे तक और दोपहर में 2 से शाम 6 बजे तक ही खाद्यान्न का वितरण कर सकेंगे। इसके साथ ही कोरोना काल के बाद से शासन के आदेश पर चली आ रही सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक खाद्यान्न वितरण व्यवस्था खत्म हो गई है।

Trending Videos
जिले में करीब 7.65 लाख पात्र गृहस्थी और अंत्योदय राशनकार्ड धारक हैं। इन सभी को सितंबर का मुफ्त खाद्यान्न 10 सितंबर से 25 सितंबर तक वितरित किया जाएगा। खाद्य तथा रसद विभाग के आयुक्त भूपेंद्र एस. चौधरी की ओर से इसका आदेश जारी किया गया है। इसमें खाद्यान्न वितरण के समय में बदलाव का भी आदेश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - काशी-अयोध्या के बाद बड़ा पर्यटन बन रहा विंध्याचल, इस वर्ष नवरात्रि तक एक करोड़ पर्यटक पहुंचेंगे
ये भी पढ़ें - पटाखा फैक्टरी में विस्फोट: दो आरोपी हुए गिरफ्तार, धमाके से चार लोगों की गई थी जान; 25 हजार का था इनाम
वितरण में पारदर्शिता व निगरानी के लिए प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने और वितरण के समय संबंधित अधिकारियों के मौजूद रहने का भी निर्देश दिया गया है।