सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: OP Rajbhar will knock the door of High Court in support of Abbas Ansari, will go to court for symbol

यूपी: अब्बास अंसारी के समर्थन में हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे ओपी राजभर, सिंबल के लिए जाएंगे कोर्ट

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: रोहित मिश्र Updated Mon, 02 Jun 2025 09:52 PM IST
सार

OP Rajbhar:अब्बास को सजा सुनाए जाने से पहले तक उनको सपा कोटे का विधायक बताने वाले सुभासपा अध्यक्ष ने अब उन्हें अपना विधायक बताया है। 

विज्ञापन
UP: OP Rajbhar will knock the door of High Court in support of Abbas Ansari, will go to court for symbol
मंत्री ओपी राजभर - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता खत्म होने पर मऊ सदर सीट पर अपनी दावेदारी पेश की है। उन्होंने कहा कि इस सीट पर होने वाले मध्यावधि चुनाव में वह सुभासपा के सिंबल पर प्रत्याशी उतारेंगे। अब्बास का समर्थन करने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो वह अपना सिंबल बचाने के लिए हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे।

Trending Videos


राजभर सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। अब्बास को सजा सुनाए जाने से पहले तक उनको सपा कोटे का विधायक बताने वाले सुभासपा अध्यक्ष ने अब उन्हें अपना विधायक बताया है। उन्होंने कहा कि मऊ सदर सीट सुभासपा के कोटे की है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सुभासपा इस सीट पर दूसरे नंबर पर रही है। जबकि 2022 के चुनाव में सपा गठबंधन के साथ सुभासपा ने जीत दर्ज की थी। इसलिए सुभासपा का सिम्बल को बचाने के लिए ऊपर के कोर्ट तक जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में वह भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के सामने भी बात रखेंगे। उनका कहना है मध्यावधि चुनाव हुआ तो सुभासपा ही एनडीए के सहयोग से इस सीट से चुनाव लडेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रदेश और दिल्ली में भाजपा नेतृत्व के सामने जल्द ही अपनी बात रखेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

10 को बहराइच में मनाएंगे विजय दिवस, सीएम होंगे शामिल

सुभासपा अध्यक्ष ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव राजभर की अमर गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से 10 जून को बहराइच में “विजय दिवस” के रूप में भव्य आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि सुभासपा अब हर वर्ष 10 जून को सुहेलदेव शौर्य दिवस मनाएगी। उन्होंने सरकार से 10 जून को विजय दिवस घोषित करने की भी मांग की है।

सपा अध्यक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने एक विशेष वोटबैंक के लिए महाराजा सुहेलदेव जैसे महानायक को इतिहास से मिटाने का प्रयास किया है। इसी तरह कांग्रेस सरकार ने भी दशकों तक महाराजा सुहेलदेव के वीरगाथा को इतिहास की पुस्तकों से दूर रखा। सुभासपा अध्यक्ष ने सपा अध्यक्ष से सवाल पूछा है कि सपा ने बहराइच की भूमि पर आक्रांता सालार मसूद ग़ाज़ी की याद में मेला तो लगाया, लेकिन उसी भूमि पर महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम की स्मृति को क्यों भुला दिया ?

इसी सप्ताह केंद्र को भेजा जाएगा
जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता से कराने से जुड़े सवाल के जवाब में राजभर ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रस्ताव को इसी सप्ताह में केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा। पंचायती राज मंत्री ने कहा कि इन दोनों चुनावों में धन और बाहुबल हावी रहता है, इसलिए ये चुनाव सीधे जनता से कराने चाहिए। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर उनकी प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से भी बात हो चुकी है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed