सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP: Religious activities increased...religious organizations tripled in a year

बढ़ा धरम-करम: यूपी में साल भर में तीन गुना हुए धार्मिक संगठन, समाज सेवा के प्रति भी बढ़ा रुझान, एक रिपोर्ट

अभिषेक गुप्ता, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 11 Nov 2025 11:09 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश में पंजीकृत धार्मिक संगठनों की संख्या एक साल में 2250 से बढ़कर 6363 हो गई। वहीं, लोगों का समाजसेवा के प्रति भी रुझान बढ़ा है। देखें, एक रिपोर्ट: 

विज्ञापन
UP: Religious activities increased...religious organizations tripled in a year
प्रतीकात्मक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश में धरम-करम के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है। पिछले एक साल में धार्मिक क्रियाकलापों के जुड़े संगठनों की संख्या करीब तीन गुना हो गई है। वर्ष 2024 में सोसाइटीज एक्ट के तहत 2250 धार्मिक संगठन पंजीकृत थे। इस वर्ष इनकी संख्या 6363 हो गई। इसके अलावा समाजसेवियों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। समाजसेवा करने वाली सोसाइटी व ट्रस्ट की संख्या पिछले वर्ष के 67 हजार से बढ़कर करीब 70 हजार हो गई हैं।
Trending Videos


पिछले एक वर्ष में धार्मिक कामकाज से जुड़े संगठनों की संख्या सबसे ज्यादा बढ़ने के बाद दूसरे नंबर पर सामाजिक सेवा के संगठन हैं। तीसरे पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन हैं। इसके अलावा शिक्षा क्षेत्र से जुड़े ट्रस्ट व सोसाइटी भी लगभग ढाई गुना हो गए हैं। खेलों में भी सक्रियता बढ़ी है। कला एवं साहित्य संगठनों की संख्या में तीन गुना तक बढ़ोतरी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें - सीएम योगी ने मां पाटेश्वरी में उतारी आरती, गोसेवा कर गायों खिलाया गुड़-चना, तस्वीरें

ये भी पढ़ें -  दिल्ली धमाके में श्रावस्ती के दिनेश की मौत, परिजन बोले- कार्ड की दुकान में काम करते थे


विभाग के मुताबिक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की संख्या में वृद्धि का सीधा संकेत है कि अपार्टमेंट की संख्या बढ़ रही है और उनका कामकाज व्यवस्थित है। शिक्षण संस्थानों और धार्मिक संगठनों की संख्या में तेजी का अर्थ है कि प्रदेश में इन क्षेत्रों में संगठित रूप से सक्रिय होने वालों की संख्या बढ़ी है।

इसके तहत पंजीकरण: सभी संस्थान रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स उत्तर प्रदेश में सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860, भारतीय भागीदारी अधिनियम 1932 और चिट फंड अधिनियम 1982 के तहत पंजीकरण किए जाते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण से भी बढ़ी संख्या : पंजीकरण का अधिकांश कामकाज आनलाइन होने से छोटे जिलों में पंजीकरण कराने वाले संगठनों की संख्या में तेजी आई है। सभी क्षेत्रीय आफिसों को ई-आफिस में तब्दील किया जा चुका है। विभाग के कामकाज के फीडबैक की सुविधा और स्टार रेटिंग के आधार पर प्रदर्शन की समीक्षा को भी इसका कारण माना जा रहा है।

10 श्रेणियों में पंजीकृत संस्थाएं
संस्थाएं वर्ष 2024 वर्ष 2025
सामाजिक सेवा 67029 69469
धार्मिक संगठन 2250 6363
शिक्षा 694 1848
अपार्टमेंट ओनर्स एसो. 594 1148
खेल  255 575
पर्यावरण 354 453
कला-साहित्य 845 266
क्लब 182 213
मंगल दल 115 119
स्वास्थ्य 91 113
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed