{"_id":"697440d97bd69c6efc068cef","slug":"up-salaries-of-42-of-police-personnel-who-failed-to-provide-property-details-will-be-withheld-details-must-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 42% पुलिसकर्मियों का रुकेगा वेतन, 31 जनवरी तक देनी होगी डिटेल; निर्देश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: संपत्ति का ब्योरा न देने वाले 42% पुलिसकर्मियों का रुकेगा वेतन, 31 जनवरी तक देनी होगी डिटेल; निर्देश जारी
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Sat, 24 Jan 2026 09:31 AM IST
विज्ञापन
सार
UP Police Department: यूपी के पुलिस विभाग में अभी तक 42 प्रतिशत पुलिसकर्मियों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। इससे उनका वेतन रुक सकता है।
शासन ने जारी किए निर्देश।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश पुलिस के केवल 58 प्रतिशत कर्मियों ने ही मानव संपदा पोर्टल पर अपनी चल-अचल संपत्तियों का विवरण अपलोड किया है। शेष 42 प्रतिशत कर्मियों का विवरण न दिए जाने की स्थिति में उनका जनवरी माह का वेतन रोका जा सकता है।
Trending Videos
इस संबंध में डीजीपी मुख्यालय की तकनीकी सेवा शाखा ने निर्देश जारी करते हुए शेष कर्मियों से 31 जनवरी तक संपत्ति का विवरण पोर्टल पर अपलोड करने को कहा है। स्पष्ट किया गया है कि जो कर्मी निर्धारित समय-सीमा तक विवरण देंगे, उन्हीं का जनवरी माह का वेतन जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
तकनीकी सेवा मुख्यालय की ओर से सभी विभागाध्यक्षों, पुलिस कमिश्नरों, एडीजी जोन, आईजी रेंज तथा जिलों के पुलिस कप्तानों को भेजे गए पत्र में इस बाबत 6 जनवरी को जारी कार्मिक विभाग के शासनादेश का हवाला दिया गया है। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थों को समय पर संपत्ति विवरण अपलोड कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, ताकि वेतन भुगतान में किसी प्रकार की बाधा न आए।
