{"_id":"692977af4fa416dd6c00d08c","slug":"up-shivpal-yadav-said-sir-cannot-be-completed-in-one-month-some-people-in-rural-areas-are-not-even-aware-o-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : शिवपाल यादव बोले-एक महीने में SIR पूरा नहीं हो सकता, ग्रामीण अंचल में तो कुछ लोगों को पता ही नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : शिवपाल यादव बोले-एक महीने में SIR पूरा नहीं हो सकता, ग्रामीण अंचल में तो कुछ लोगों को पता ही नहीं
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Fri, 28 Nov 2025 03:53 PM IST
सार
शिवपाल यादव ने कहा कि SIR प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक महीना काफी नहीं है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लोगों को इसकी जानकारी भी कम है।
विज्ञापन
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, आधार कार्ड को मान लिया जाता तो जनता को बहुत सुविधा होती। 12 विकल्प दिए गए हैं, इससे मेहनत बढ़ेगी। समय और मिलना चाहिए। एक महीने में पूरा(SIR) नहीं हो सकता है, ग्रामीण अंचल में तो कुछ लोगों को पता ही नहीं है। अभी शादी-विवाह भी चल रहे हैं तो समय और मिलना चाहिए।
Trending Videos
#WATCH | लखनऊ: समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "आधार कार्ड को मान लिया जाता तो जनता को बहुत सुविधा होती... 12 विकल्प दिए गए हैं, इससे मेहनत बढ़ेगी... समय और मिलना चाहिए। 1 महीने में पूरा(SIR) नहीं हो सकता है, ग्रामीण अंचल में तो कुछ लोगों को पता ही नहीं है। अभी… https://t.co/iYMEPetn37 pic.twitter.com/9fISMWXFtR
विज्ञापन— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2025विज्ञापन