{"_id":"6912b6dab084ebc925017d0b","slug":"up-short-circuit-causes-massive-fire-in-grocery-store-loss-of-rs-25-lakh-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: किराना स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 25 लाख का नुकसान, शादियों के लिए बड़ी मात्रा में मंगवाया था सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: किराना स्टोर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 25 लाख का नुकसान, शादियों के लिए बड़ी मात्रा में मंगवाया था सामान
अमर उजाला नेटवर्क, जगदीशपुर (अमेठी)
Published by: ishwar ashish
Updated Tue, 11 Nov 2025 09:38 AM IST
सार
किराना स्टोर में आग लगने से करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हो गया। दुकानदार ने शादियों का सीजन देखते हुए बड़ी मात्रा में सामान मंगवाया था।
विज्ञापन
किराना स्टोर में लगी आग।
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
विस्तार
अमेठी जिले के वारिसगंज कस्बे के जामों रोड पर स्थित प्रताप किराना स्टोर में सोमवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जगदीशपुर और मुसाफिरखाना से फायर ब्रिगेड की टीमों ने बिजली आपूर्ति बंद करवाकर करीब दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
Trending Videos
भाले सुल्तान शहीद स्मारक के बाबा गरीब दास टांडा निवासी प्रताप यादव ने बताया कि वे वारिसगंज कस्बे में कमरुद्दीन के मकान में किराये पर किराना की दुकान चलाते हैं। सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे आसपास के लोगों ने दुकान से धुआं उठता देखा और उन्हें सूचना दी। जब दुकान खोली गई तो अंदर आग की लपटें उठ रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर पहुंचे लोगों ने फायर ब्रिगेड को खबर दी। दमकल की दो गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग बुझाई, तब तक दुकान में रखा पूरा सामान और फर्नीचर जलकर नष्ट हो चुका था। प्रताप ने बताया कि विवाह समारोहों का सीजन देखते हुए बड़ी मात्रा में सामान मंगवाया था, जिससे करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
दुकान की बिल्डिंग को भी लगभग 10 लाख रुपये की क्षति पहुंची है। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि आग इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट से लगी थी, जिसे समय रहते बुझा लिया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।