{"_id":"692d294c735bcde77a05ab44","slug":"up-torrent-power-a-franchisee-operating-in-the-agra-region-will-also-be-audited-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पॉवर का भी होगा ऑडिट, विद्युत नियामक आयोग ने कसा शिकंजा, लंबे समय से थी मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बिजली फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पॉवर का भी होगा ऑडिट, विद्युत नियामक आयोग ने कसा शिकंजा, लंबे समय से थी मांग
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: ishwar ashish
Updated Mon, 01 Dec 2025 11:06 AM IST
सार
राज्य उपभोक्ता परिषद लंबे समय से ऑडिट की मांग कर रहा था।परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऑडिट कराने के संबंध में आयोग के फैसले से उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो सकेगी।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने आगरा क्षेत्र में कार्यरत फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पॉवर की भी ऑडिट कराने का निर्देश दिया है। अब विभिन्न निगमों की तरह की इसकी भी ऑडिट रिपोर्ट आयोग में जमा होगी। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद की ओर से लंबे समय से ऑडिट की मांग की जा रही थी।
Trending Videos
राज्य विद्युत नियामक आयोग ने टैरिफ आदेश में कहा है कि दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम को अपनी वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) दाखिल करते समय फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट पॉवर की पूरी ऑडिट रिपोर्ट भी देनी होगी। लाइसेंसी की यह जिम्मेदारी है कि वह सुनिश्चित करे कि फ्रेंचाइजी कंपनी टोरेंट के परिचालन पैरामीटर्स, आयोग द्वारा स्वीकृत टैरिफ के अनुपालन, बिलिंग एवं वसूली प्रक्रियाओं, अवसंरचना एवं सेवा प्रदाय क्षमता, डिफॉल्ट और बकाया की स्थिति सहित सभी पहलुओं का व्यापक ऑडिट कराया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - दिसंबर से गृहकर और जलकर का होगा एक ही बिल, नहीं लगाने होंगे अलग-अलग ऑफिसों के चक्कर
ये भी पढ़ें - दवाओं ने बदली एड्स संक्रमित दंपतियों की जिंदगी, दोनों के प्रभावित होने पर भी बच्चा हो रहा निरोग
उपभोक्ताओं के हितों की नहीं कर पाएंगे अनदेखी : वर्मा
राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि ऑडिट कराने के संबंध में आयोग के फैसले से उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा हो सकेगी। परिषद लंबे समय से इसकी लड़ाई लड़ रहा है। ऑडिट होने से बिलिंग पैरामीटर्स सहित विभिन्न परिचालन मानकों का पालन करना जरूरी हो जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों और मानकों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि टोरेंट पॉवर द्वारा पॉवर कॉरपोरेशन का लगभग 2200 करोड़ का पुराना बकाया अभी तक लौटाया नहीं है। उपभोक्ता परिषद की शिकायत पर तत्कालीन ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कमेटी बनाकर जांच कराई थी।