{"_id":"692c456f9e835123680cf376","slug":"up-contract-driver-recruitment-for-transport-corporation-buses-begins-december-1st-salary-upon-appointmen-2025-11-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: परिवहन निगम की बसों में संविदा चालकों की भर्ती आज से, नियुक्ति होने पर ये होगा वेतन; जानिए योग्यता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: परिवहन निगम की बसों में संविदा चालकों की भर्ती आज से, नियुक्ति होने पर ये होगा वेतन; जानिए योग्यता
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Mon, 01 Dec 2025 09:41 AM IST
सार
Bus Driver in UP: यूपी की परिवहन निगम की बसों में रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती एक दिसंबर से होगी। कमता बस अड्डे पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
विज्ञापन
यूपी रोडवेज ड्राइवर भर्ती
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
रोडवेज संविदा चालकों की भर्ती सोमवार से शुरू होगी। इसके लिए कमता बस अड्डे पर रोजगार मेला लगाया जाएगा। यह दो दिवसीय मेला होगा। इसमें 120 संविदा चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी।
Trending Videos
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि संविदा बस चालकों की भर्ती एक व दो दिसंबर को होगी। इसके लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कक्षा छह और न्यूनतम आयुसीमा 23 वर्ष छह माह रखी गई है। हैवी वाहन लाइसेंस के साथ दो साल का अनुभव होना चाहिए। संविदा चालकों को 2.06 रुपये प्रति किमी पारिश्रमिक मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में निधन होने पर साढ़े सात लाख रुपये, घायल होने पर दस हजार रुपये और गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए 25 हजार रुपये मिलेंगे। रोजगार मेले में आने वाले इच्छुक अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, लाइसेंस, आधार कार्ड, पैनकार्ड की छायाप्रति लेकर पहुंचें।
भर्ती सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगी। पहले टेस्ट में पास होने पर दूसरे टेस्ट के लिए कानपुर स्थित प्रधानाचार्य प्रशिक्षण संस्थान एलेन फॉरेस्ट भेजा जाएगा।