{"_id":"68e3ecaf8ba9069dae00e6cc","slug":"up-updating-mobile-number-in-aadhaar-card-becomes-expensive-2025-10-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना हुआ महंगा, जानें अब कितना शुल्क देना होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी : आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कराना हुआ महंगा, जानें अब कितना शुल्क देना होगा
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: आकाश द्विवेदी
Updated Mon, 06 Oct 2025 09:52 PM IST
सार
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने, बदलवाने आदि अपडेट के शुल्क बढ़ा दी है। पहले इसके लिए 50 रुपये चार्ज लिया जाता था, जिसे अब 75 रुपये कर दिया गया है।
विज्ञापन
क्या आपने करवाया अपने आधार कार्ड को अपडेट?
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
लखनऊ में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने, बदलवाने आदि अपडेट के शुल्क बढ़ा दी है। पहले इसके लिए 50 रुपये चार्ज लिया जाता था, जिसे अब 75 रुपये कर दिया गया है।
Trending Videos
दरअसल, आधार कार्ड में अपडेशन डाकघरों से किया जा रहा है। इसके लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में आवेदक जीपीओ व चौक प्रधान डाकघर सहित उपडाकघरों में पहुंचते हैं। डोर टू डोर सेवा के तहत भी नंबर अपडेट करवाए जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी क्रम में आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने की फीस बढ़ा दी गई है। आधार में नाम, पता और बायोमेट्रिक्स अपडेट के लिए भी शुल्क बढ़ाया गया है। पहले इसके लिए 100 रुपये शुल्क लगता था, जिसे अब 125 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, बच्चों के लिए बायोमेट्रिक अपडेट कराना निशुल्क है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर सचिन चौबे ने बताया कि शुल्क को लेकर समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं। पहले आधार से मोबाइल नंबर लिंक कराने पर 40 रुपये लिए जाते थे, जिसे बाद में 50 किया गया। अब यह चार्ज 75 रुपये कर दिया गया है।
3200 आधार में नंबर हुए अपडेट
डाकघर व डोर टू डोर सर्विस के तहत आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने वालों की संख्या अच्छी-खासी है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक साल में 32 सौ से अधिक आधार में मोबाइल नंबर अपडेट किए गए हैं।