{"_id":"67111528ab28b5c44e02c5d5","slug":"up-yogi-government-gave-a-big-gift-on-diwali-these-1-86-crore-families-will-get-free-lpg-cylinders-2024-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: दिवाली पर योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, इन 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त एलपीजी सिलेंडर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: दिवाली पर योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, इन 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेंगे मुफ्त एलपीजी सिलेंडर
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Thu, 17 Oct 2024 07:20 PM IST
सार
Free cylinder in UP: यूपी के लोगों को सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। प्रदेश सरकार 1.86 करोड़ परिवारों को मुफ्त सिलेंडर देगी। इससे लोगों को सीधाा लाभ होगा।
विज्ञापन
दिवाली पर योगी सरकार का तोहफा।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस दीपावली पर भी मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का शासनादेश जारी कर दिया है। योगी सरकार के इस कदम से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ होगा। वहीं सीएम योगी के आदेश के बाद दीपावली से पहले ही मुफ्त एलपीजी सिलेंडर का वितरण शुरू कर दिया गया है।
Trending Videos
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रदेश में साल में दो बार होली और दीपावली के अवसर पर निशुल्क एलपीजी सिलेंडर का वितरण किया जाता है। इसी के तहत दीपावली से पहले एलपीजी सिलेंडर वितरित करने का शासनादेश जारी कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले वर्ष जहां 1.85 करोड़ लाभार्थी परिवार और 85 लाख से अधिक महिलाओं को इसका लाभ दिया गया था। वहीं इस वर्ष लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 1.86 करोड़ परिवार हो गयी है। इसके लिए सरकार 1,890 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार दे रही है जबकि शेष छूट राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। योजना के तहत लाभार्थियों को 14.2 किग्रा. का सिलेंडर रिफिल दिया जाता है।