{"_id":"69767a6d6156bb75a4009a02","slug":"video-of-recovery-in-weekly-market-goes-viral-lucknow-news-c-13-knp1002-1576541-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lucknow News: साप्ताहिक बाजार में वसूली का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lucknow News: साप्ताहिक बाजार में वसूली का वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:47 AM IST
विज्ञापन
वायरल वीडियो की फुटेज।
विज्ञापन
लखनऊ। दुबग्गा में लगने वाली साप्ताहिक बाजार में ठेकेदार के गुर्गों ने रविवार को दुकानदारों से जबरन वसूली की। इसका वीडियो देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस बाजार पहुंची। इससे पहले वसूली कर रहे दबंग मौके से भाग निकले।
दुबग्गा में एसीपी कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन पर साप्ताहिक बाजार लगती है। इस बाजार में ठेकेदार वसीम अकरम उर्फ जैद और फरीद, जमीन मालिक की शह पर अपने गुर्गों के जरिये दुकानदारों से वसूली करते हैं। आरोप है कि ठेकेदारों ने वसूली की रकम बढ़ा दी थी और दुकानदारों से अभद्रता भी की जा रही थी। इससे परेशान दुकानदारों ने एकजुट होकर विरोध किया और वसीम अकरम व फरीद के खिलाफ लिखित शिकायत दुबग्गा पुलिस से की थी। रविवार को ठेकेदार के गुर्गे वकील की वेशभूषा में पहुंचे और बाजार में वसूली की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के अनुसार बाजार में अवैध तरीके से वसूली की जा रही तो नगर निगम को मामले की रिपोर्ट भेज वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
दुबग्गा में एसीपी कार्यालय के सामने खाली पड़ी जमीन पर साप्ताहिक बाजार लगती है। इस बाजार में ठेकेदार वसीम अकरम उर्फ जैद और फरीद, जमीन मालिक की शह पर अपने गुर्गों के जरिये दुकानदारों से वसूली करते हैं। आरोप है कि ठेकेदारों ने वसूली की रकम बढ़ा दी थी और दुकानदारों से अभद्रता भी की जा रही थी। इससे परेशान दुकानदारों ने एकजुट होकर विरोध किया और वसीम अकरम व फरीद के खिलाफ लिखित शिकायत दुबग्गा पुलिस से की थी। रविवार को ठेकेदार के गुर्गे वकील की वेशभूषा में पहुंचे और बाजार में वसूली की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के अनुसार बाजार में अवैध तरीके से वसूली की जा रही तो नगर निगम को मामले की रिपोर्ट भेज वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

वायरल वीडियो की फुटेज।

वायरल वीडियो की फुटेज।

वायरल वीडियो की फुटेज।
विज्ञापन
विज्ञापन
