{"_id":"6870a6b5be0bcac95401d30e","slug":"virgin-atlantic-airline-emergency-landing-at-lucknow-airport-lucknow-news-c-13-1-lko1068-1287691-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लंदन से दिल्ली आ रहे विमान में अचानक हुआ कुछ ऐसा, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 300 यात्री थे सवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लंदन से दिल्ली आ रहे विमान में अचानक हुआ कुछ ऐसा, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, 300 यात्री थे सवार
अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ
Published by: लखनऊ ब्यूरो
Updated Fri, 11 Jul 2025 11:22 AM IST
सार
लंदन से दिल्ली आ रहे विमान में ईंधन कम होने से लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इसमें 300 यात्री सवार थे।
विज्ञापन
फ्लाइट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लंदन से दिल्ली जा रही वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन की फ्लाइट में ईंधन घट जाने के चलते लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में 300 यात्री सवार थे। मामला बीते बुधवार देर रात का है। वर्जिन अटलांटिक एयरलाइन की उड़ान संख्या वीएस 302 बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से रवाना हुई। विमान 10 घंटे से अधिक का सफर करके रात में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचता है।
बुधवार को विमान लंदन से तय समय पर रवाना हुआ, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले विमान में ईंधन कम हो गया। ऐसे में पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी को सूचना दी और ईंधन की स्थिति स्पष्ट की। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग रात 1.00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर कराने की अनुमति दी गई।
इधर, लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर सुरक्षाबलों और एम्बुलेंस आदि को मुस्तैद कर दिया गया। विमान के पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए सावधानी से विमान की लैंडिंग करवाई। विमान के सकुशल लैंड होने पर यात्रियों की जान में जान आई।
Trending Videos
बुधवार को विमान लंदन से तय समय पर रवाना हुआ, लेकिन दिल्ली पहुंचने से पहले विमान में ईंधन कम हो गया। ऐसे में पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोलर एटीसी को सूचना दी और ईंधन की स्थिति स्पष्ट की। इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग रात 1.00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर कराने की अनुमति दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर सुरक्षाबलों और एम्बुलेंस आदि को मुस्तैद कर दिया गया। विमान के पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए सावधानी से विमान की लैंडिंग करवाई। विमान के सकुशल लैंड होने पर यात्रियों की जान में जान आई।