{"_id":"68dd3dda968761cd4a0cdc91","slug":"waqf-amendment-act-bharat-bandh-on-october-3-postponed-muslim-personal-law-board-s-decision-2025-10-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"वक्फ संशोधन कानून: तीन अक्तूबर को होने वाला भारत बंद का फैसला स्थगित, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का निर्णय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वक्फ संशोधन कानून: तीन अक्तूबर को होने वाला भारत बंद का फैसला स्थगित, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का निर्णय
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Wed, 01 Oct 2025 08:12 PM IST
सार
Waqf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन अक्तूबर को भारत बंद का आहवान किया था। अब इस निर्णय को बदल दिया गया है।
विज्ञापन
वक्फ संशोधन कानून
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ 3 अक्तूबर को भारत बंद अब नहीं होगा। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने हिंदू त्योहारों को देखते हुए प्रस्तावित भारत बंद को स्थगित कर दिया है। बोर्ड जल्द ही नई तिथियों की घोषणा जल्द करेगा।
Trending Videos
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दिदी और प्रवक्ता डा. सैयद कासिम रसूल इलियास ने बयान जारी कर कहा कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में बोर्ड ने 3 अक्तूबर को भारत बंद की घोषणा की थी। देश में कई राज्यों में इस तारीख में हम वतन भाईयों के धार्मिक त्योहार आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी की अध्यक्षता में बोर्ड के पदाधिकारियों की एक आपात बैठक आयोजित कर इन बिंदुओं पर चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
चर्चा के बाद बोर्ड ने 3 अक्तूबर को प्रस्तावित भारत बंद को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि भारत बंद के संबंध में नई तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बोर्ड का आंदोलन पहले की तरह जारी रहेगा। अन्य सभी कार्यक्रम तय तिथियों पर ही आयोजित होंगे।