{"_id":"664376bf0c03c41f2e0c4ace","slug":"weather-heat-wave-warning-in-up-from-wednesday-mercury-crosses-43-in-kanpur-2024-05-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"मौसम: यूपी में बुधवार से लू चलने की चेतावनी, कानपुर में पारा पहुंचा 43 के पार, इन जिलों के जारी हुआ यलो अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मौसम: यूपी में बुधवार से लू चलने की चेतावनी, कानपुर में पारा पहुंचा 43 के पार, इन जिलों के जारी हुआ यलो अलर्ट
अमर उजाला सिटी रिपोर्टर, लखनऊ
Published by: रोहित मिश्र
Updated Tue, 14 May 2024 08:36 PM IST
विज्ञापन
सार
UP Weather: कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद प्रदेश में फिर से मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने 16 मई से लू चलने की चेतावनी जारी कर दी है।

पूरा प्रदेश लू की चपेट में।
विस्तार
बीते कुछ दिनों से सामान्य से नीचे चल रहे अधिकतम तापमान ने फिर रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। सोमवार को ही ज्यादातर इलाकों में 40 से नीचे चल रहा दिन का पारा, मंगलवार को चढ़ा हुआ दर्ज हुआ। जहां यह 40-41 डिग्री चल रहा था, वहां भी पारे में बढोतरी दर्ज की गई है। साथ ही मौसम विभाग ने 16 और 17 को लू चलने की चेतावनी जारी की है। अगले पांच दिनों में दिन के पारे में 4 से 6 डिग्री तक और रात के पारे में 2-3 डिग्री तक वृद्धि के आसार हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
कानपुर में पारा 43 डिग्री रहा, जबकि सोमवार को यह 40.8 डिग्री सेल्सियस था। वहीं प्रयागराज में तापमान 41 डिग्री से बढ़कर 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। हरदोई में 37.5 डिग्री से बढ़कर 40 डिग्री पहुंचा। वाराणसी में 39.8 डिग्री से 41.7 डिग्री सेल्सियस हो गया। लखनऊ का तापमान 40.2 डिग्री रहा। सोमवार को लखनऊ का पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। इसी तरह पूरे यूपी के तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर दिन की अपेक्षा रात के तापमान में कुछ गिरावट आई है। सोमवार को हरदोई में रात का पारा 29 डिग्री था, लेकिन मंगलवार को 27 डिग्री पहुंचा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को गर्मी और उमस बरकरार रहने के आसार हैं।
इन इलाकों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में 16 और 17 मई को लू चलने के आसार हैं।