{"_id":"5985757d4f1c1bb7268b45ff","slug":"yogi-adityanath-cast-his-vote-for-vice-president","type":"story","status":"publish","title_hn":"15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीएम योगी ने डाला वोट, राष्ट्रपति से भी की मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीएम योगी ने डाला वोट, राष्ट्रपति से भी की मुलाकात
टीम डिजिटल/अमर उजाला लखनऊ
Updated Sat, 05 Aug 2017 01:20 PM IST
विज्ञापन
राष्ट्रपति से मुलाकात करते सीएम योगी
विज्ञापन
देश के 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संसद भवन में चल रही वोटिंग में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी वोट डाला। वोटिंग में हिस्सा लेने के लिए सीएम योगी शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे। आज सुबह वोट डालने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश को उपराष्ट्रपति के रूप में एक योग्य नेतृत्व मिलेगा।
Trending Videos
संसद भवन में आज सुबह दस बजे से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। वोटिंग की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालकर की।
उपराष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार वैंकेया नायडू और विपक्ष की तरफ से चुनाव लड़ रहे महात्मा गांधी के प्रपौत्र गोपाल कृष्ण गांधी के बीच कड़ा मुकाबला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संसद के दोनों सदनों के 786 सांसद आज वोट डालेंगे। शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी और इसके तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी। देर शाम तक रिजल्ट की घोषणा हो जाएगी।
उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वैंकेया नायडू को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप बड़ा समर्थन प्राप्त करेंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वर्तमान में सांसद हैं। मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने के लिए उन्हें संसद की सदस्यता से इस्तीफा देकर विधानसभा या परिषद की सदस्यता 19 सितंबर तक ग्रहण करनी है।
संसद की सदस्यता से त्यागपत्र देने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी जैसा कहेगी वैसा ही करूंगा। मुख्यमंत्री आज दिल्ली से विवेकानंद फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए म्यांमार रवाना होंगे।