{"_id":"617d05396825de5c381ddd9a","slug":"administrative-reshuffle-gulshan-bamra-appointed-as-divisional-commissioner-of-bhopal-and-malsingh-bhayadia-of-narmadapuram","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रशासनिक फेरबदल: गुलशन बामरा भोपाल के और मालसिंह भयडिया नर्मदापुरम के संभाग आयुक्त नियुक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रशासनिक फेरबदल: गुलशन बामरा भोपाल के और मालसिंह भयडिया नर्मदापुरम के संभाग आयुक्त नियुक्त
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: रवींद्र भजनी
Updated Sat, 30 Oct 2021 02:11 PM IST
सार
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गुलशन बामरा को भोपाल का आयुक्त नियुक्त किया गया है। इसी तरह मालसिंह भयडिया को नर्मदापुरम संभाग का आयुक्त बनाया गया है।
विज्ञापन
गुलशन बामरा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल संभाग के आयुक्त कवींद्र कियावत और नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त रजनीश श्रीवास्तव 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। इस वजह से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए खेल विभाग के प्रमुख सचि गुलशन बामरा को भोपाल संभाग आयुक्त और मालसिंह भयडिया को नर्मदापुरम संभाग आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जनवरी में ही राज्य सरकार ने गुलशन बामरा को सचिव स्तर से प्रमोट करते हुए प्रमुख सचिव बनाया था। उस समय विभाग नहीं बदले गए थे। सिर्फ पदनाम बढ़ाया गया था। सितंबर में 1997 बैच के आईएएस अधिकारी गुलशन बामरा को योजना और सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उनके पास युवा एवं खेल मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव और राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी।
Trending Videos
सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। जनवरी में ही राज्य सरकार ने गुलशन बामरा को सचिव स्तर से प्रमोट करते हुए प्रमुख सचिव बनाया था। उस समय विभाग नहीं बदले गए थे। सिर्फ पदनाम बढ़ाया गया था। सितंबर में 1997 बैच के आईएएस अधिकारी गुलशन बामरा को योजना और सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा उनके पास युवा एवं खेल मामलों के विभाग के प्रमुख सचिव और राज्य योजना आयोग के सदस्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X