{"_id":"65e93a4b9906ea973d083279","slug":"as-soon-as-encroachment-removed-in-harda-roads-became-30-feet-wide-2024-03-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: अतिक्रमण हटते ही रास्ते हो गए 30 फीट चौड़े, देर रात तक चली प्रशासन की जेसीबी, समान भी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: अतिक्रमण हटते ही रास्ते हो गए 30 फीट चौड़े, देर रात तक चली प्रशासन की जेसीबी, समान भी जब्त
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, हरदा
Published by: उदित दीक्षित
Updated Thu, 07 Mar 2024 09:23 AM IST
सार
हरदा में जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन का अमला यहां सक्रिय था, मुनादी कर लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। इसके बाद प्रशासन की टीम ने कार्रवाई शुरू की।
विज्ञापन
जेसीबी से हटाया गया अतिक्रमण।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के हरदा नगर में बुधवार शाम से शुरू हुई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। इस दौरान मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर किया गया अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटने के बाद पांच फीट की सड़क तीस फीट चौड़ी हो गई।
Trending Videos
बता दें कि इस क्षेत्र से जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थीं। मंगलवार से ही जिला प्रशासन का अमला यहां सक्रिय था, और मुनादी कर खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया था। बुधवार शाम नगर पालिका सहित जिला प्रशासन की टीम जेसीबी लेकर खुद ही अतिक्रमण तोड़ने निकल पड़ी। इस दौरान सड़कों पर रखा सामान भी जब्त कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने शहर के मानपुरा जत्रा पड़ाव क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास से कार्रवाई शुरू की। हालांकि, नगर पालिका ने सुबह ही अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए थे। इसके बाद भी जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके 5-5 हजार रुपये के चालान भी काटे गए और करीब एक घंटे बाद जेसीबी मशीनों से अतिक्रमण हटाया गया।
30 फीट का रास्ता निकलने के लिए बचा था 5 फीट
नगर पालिका हरदा के सीएमओ कमलेश पाटीदार ने बताया कि कलेक्टर और एसपी का इस क्षेत्र में दौरा था। सीएम हेल्पलाइन और जनसुनवाई में भी यहां की लगातार शिकायत आ रही थीं कि इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा अतिक्रमण है। अतिक्रमण के कारण 20 से 30 फीट का रास्ता था, 5 फीट का भी नहीं बचा था। पहले लोगों को अतिक्रमण हाटने के लिए समझाइश दी गई और मंगलवार को मुनादी भी करवाई थी। इस दौरान कलेक्टर और एसपी सहाब खुद मौके पर मौजूद थे। उन्होंने लोगों को 24 घंटे का समय भी दिया था कि वे अतिक्रमण हटा लें और फिर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण न करें। बुधवार शाम को से अतिक्रमण हटाना शुरू किया, यह कार्रवाई देर रात तक चली।

कमेंट
कमेंट X