{"_id":"655cde9de431f497d8010489","slug":"balaghat-crime-case-registered-against-police-personnel-on-victim-complaint-2023-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"रक्षक बना भक्षक: युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रक्षक बना भक्षक: युवती को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट/जबलपुर
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 21 Nov 2023 10:15 PM IST
सार
दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी पुलिस कर्मी को जेल भेज दिया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रक्षक ने ही भक्षक बनकर एक युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला। दरअसल, बालाघाट जिले से शहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही युवती को पहले तो पुलिस कर्मी ने पीछा कर परेशान किया और वर्दी का रौब दिया, फिर जबरदस्ती उससे बात करने लगा। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी आरक्षक जयपाल शादीशुदा है, जिसके दो बच्चे भी हैं।
Trending Videos
इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो व फोटो अपने अन्य साथियों को भी फेसबुक पर भेजे। पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी आरक्षक जयपाल सोलंकी के खिलाफ दुराचार सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मूलत: खरगौन निवासी जयपाल सोलंकी पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। पीड़िता रागिनी (बदला हुआ नाम) उम्र 32 वर्ष बालाघाट वारासिवनी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिये वर्ष 2018 में शहर आई थी। जो कि एडवोकेट कालोनी के एक हॉस्टल में अपनी सहेलियों के साथ रहती थी। उसके आते-जाते वक्त आरोपी जयपाल उसका पीछा करने लगा और बात करने के लिये दवाब बनाने लगा। पीड़िता ने डर के मारे आरोपी से बात करनी शुरू कर दी।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि बातचीत के दौरान ही जयपाल ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद 20 जून 2022 को उसे घंटाघर के पास मिलने के लिये बुलाया। जहां से रागिनी को एक होटल में ले गया और उसके साथ जबरदस्ती शरीरिक संबंध बनाये।
मंदिर में भरी मांग, पहनाया मंगलसूत्र
पीड़िता रागिनी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी जयपाल उसके बाद उसे ग्वारीघाट स्थित शंकर जी के मंदिर ले गया। जहां उसकी मांग भरकर उसे मंगलसूत्र पहनाया और अपने साथ सिविल लाइन स्थित सरकारी क्वॉर्टर में ले गया। जहां उसके साथ पत्नी बनाकर शरीरिक संबंध बनाता रहा।
मोबाइल से खुला राज
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि छह अक्टूबर 2023 को जयपाल के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिससे वह काफी परेशान हो गया। उसके पूछने पर कुछ नहीं बताया, जिसके बाद उसने जयपाल का मोबाइल चेक किया। जिसमें उसकी अश्लील वीडियो व फोटो जयपाल ने अपने अन्य साथियों को भेजे थे। जब उसने इसका विरोध करते हुए पूछताछ की तो जयपाल ने उसे मारपीट कर बताया कि वह शादीशुदा है, उसके दो बच्चे हैं, जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी।

कमेंट
कमेंट X