सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Balaghat News ›   MP Election 2023: Mallikarjun Kharge Kamal Nath Attack Shivraj Singh Chouhan Government, PM MOdi and Amit Shah

MP Election 2023: खरगे का शाह-मोदी पर हमला, ईडी-आयकर विभाग से जीतना चाहते हैं चुनाव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट Published by: रवींद्र भजनी Updated Sat, 04 Nov 2023 06:13 PM IST
सार

मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जोरदार हमले बोले। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की 225 महीने की भाजपा सरकार ने 250 से ज्यादा घोटाले किए हैं। मोदी-शाह ईडी और इन्कम टैक्स से चुनाव जीतना चाहते हैं। 
 

विज्ञापन
MP Election 2023: Mallikarjun Kharge Kamal Nath Attack Shivraj Singh Chouhan Government, PM MOdi and Amit Shah
बालाघाट में मल्लिकार्जुन खरगे ने जनसभा को संबोधित किया। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर जमकर हमले बोले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ईडी और इनकम टैक्स की मदद से चुनाव जीतना चाहते हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को दबाना चाहते हैं। मैं बताना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश में हर हालत में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने वाली है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि 225 महीने की भाजपा सरकार ने प्रदेश में 250 से अधिक घोटाले किए हैं। 

Trending Videos


खरगे ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के साथ बालाघाट के कटंगी में चुनावी रैली को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों और समाज में दबे-कुचले लोगों के लिए काम करती है। जिस मनरेगा के बारे में मोदी जी ने संसद में कहा था कि यह कांग्रेस की विफलताओं का जीता-जागता उदाहरण है, वही मनरेगा कोविड के समय में उनकी सरकार के सबसे ज्यादा काम आया। उन्होंने मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर किए गए वादों को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम महिलाओं के लिए 1500 रूपये महीने देने का विशेष काम करेंगे, युवाओं को नौकरी देने का काम करेंगे, किसानों को 2500 धान और 2600 गेहूं के लिए समर्थन मूल्य देंगे। खरगे ने कहा कि भाजपा ने क्या कोई देश में बहुत बड़ा काम किया? क्या इन्होंने मध्य प्रदेश में कोई कारखाने लगाने का काम किया? क्या इन्होंने कोई बड़े स्कूल या बड़े इंस्टिट्यूट बनाने का काम किया? भारत की आजादी से लेकर अभी तक कांग्रेस ने, जवाहरलाल नेहरू जी ने, इंदिरा गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी ने, राजीव गांधी जी ने इस देश के लिए सबसे ज्यादा काम किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन




मुख्यमंत्री झूठी घोषणाओँ के दम पर मांग रहे वोट
खरगे ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पिछले 18 साल से सरकार चला रहे हैं। वह आज भी झूठी घोषणाओं के दम पर और नौटंकी करके जनता से वोट मांग रहे है। मध्य प्रदेश की 225 महीने की भाजपा सरकार ने 250 से ज्यादा घोटाले करने का काम किया है। डेढ़ लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का भ्रष्टाचार मप्र में किया है। भाजपा का केवल एक ही काम है कि किसी तरह से बड़े उद्योगपतियों का पेट भर जाए। भाजपा केवल गरीबों के साथ फोटो खींचने का काम करती है।  

राहुल ने 4000 किमी की यात्रा की
खरगे ने कहा कि राहुल गांधी जी ने देश को बचाने के लिए कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक 4000 किलोमीटर की भारत जोड़ो पैदल यात्रा की। उन्होंने गरीब, किसान, मजदूर, महिलाओं और युवा सभी वर्ग से बातचीत की। मैं भी आप से यही कहना चाहता हूं कि आज आपको किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है। महात्मा गांधी जी के मंत्र ‘डरो नहीं’ से ही ब्रिटिशर्स को भारत से भागने का काम हम सभी ने किया था। इस भाजपा सरकार को लगता है कि यह कांग्रेसी डर जाएंगे तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में है। 

कमलनाथ बोले- किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेंगे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि किसानों पर हुए मुकदमे वापस लेने का काम हमारी सरकार करेगी। महिलाओं को 1500 रुपये महीने की सम्मान राशि देंगे। 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का काम हमारी सरकार करेगी। हम चाहते हैं कि किसानों की क्रय शक्ति बड़े किसान खुशहाल हो। 18 साल बाद शिवराज सिंह चौहान को बहनें याद आई है। इन्होंने पूरे प्रदेश को चौपट बना दिया है। मैं आप सभी को सावधान करना चाहता हूं कि आप शिवराज सिंह चौहान की झूठ और कलाकारी को आप पहचाने। हम शिवराज की तरह झूठी घोषणाएं नहीं करते। कलाकारी नहीं करते। नौटंकी नहीं करते। हम तो काम करके दिखाते हैं। हम तो वचन पत्र के जरिए आपके सामने अपनी नीति और नियत का परिचय देने आए हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed