{"_id":"6558d4322afed58f30045539","slug":"mp-election-women-were-ahead-in-voting-in-balaghat-district-vote-percentage-was-higher-on-3-out-of-6-seats-2023-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Election 2023: बालाघाट जिले में मतदान करने में महिलाएं रही आगे; छह सीटों में से तीन पर अधिक रहा वोट प्रतिशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Election 2023: बालाघाट जिले में मतदान करने में महिलाएं रही आगे; छह सीटों में से तीन पर अधिक रहा वोट प्रतिशत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Sat, 18 Nov 2023 08:41 PM IST
सार
MP Assembly Election 2023: एमपी के नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की सभी छह में से तीन सीटों पर विधानसभा सीट में पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा। लिंगानुपात के अनुसार भी बालाघाट जिले में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक है।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश चुनाव।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा सीट में 84.81 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से महिलाओं का मत प्रतिशत 85.73 और पुरुषों का मत प्रतिशत 83.85 था। पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मत प्रतिशत 1.88 प्रतिशत अधिक रहा। इसी प्रकार लांजी विधानसभा सीट में 84.50 प्रतिशत मतदान हुआ। उसमें से महिलाओं का प्रतिशत 85.82 तथा पुरुषों को मतदान प्रतिशत 83.19 था। पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मत प्रतिशत 2.73 अधिक रहा। परसवाड़ा विधानसभा सीट में कुल मतदान 86.37 प्रतिशत हुआ, जिसमें से पुरुषों का मत प्रतिशत 85.71 और महिलाओं का मत प्रतिशत 87.01 रहा। पुरुषों की तुलना में महिलाओं का मत प्रतिशत 1.30 अधिक रहा।
Trending Videos
बालाघाट विधानसभा सीट पर 83.84 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें से पुरुषों का मत प्रतिशत 84.16 और महिलाओं का 83.53 मत प्रतिशत रहा। वारासिवनी विधानसभा सीट में कुल मतदान 85.33 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से पुरुषों का मतदान प्रतिशत 85.47 प्रतिशत और महिलाओं का 85.20 मत प्रतिशत रहा। कटंगी विधानसभा सीट में कुल मतदान 86.83 प्रतिशत रहा। इसमें से पुरुषों का मत प्रतिशत 87.32 और महिलाओं का 86.34 प्रतिशत रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालाघाट जिले में कुल 85.23 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें से पुरुषों का मत प्रतिशत 84.86 और महिलाओं का मत प्रतिशत 85.59 रहा। इस प्रकार जिले में महिलाओं का मत प्रतिशत 0.73 अधिक रहा। लिंगानुपात के अनुसार बालाघाट जिले में प्रति एक हजार पुरूषों में 1,021 महिलाएं हैं।

कमेंट
कमेंट X