{"_id":"6543a12260aab29cad0340d5","slug":"mp-news-sensation-due-to-double-murder-in-balaghat-bloody-bodies-of-mother-and-daughter-found-in-the-house-2023-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बालाघाट में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, घर में मिली मां-बेटी की रक्तरंजित लाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बालाघाट में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, घर में मिली मां-बेटी की रक्तरंजित लाश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बालाघाट
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 02 Nov 2023 06:46 PM IST
सार
बालाघाट में वृद्ध मां तथा उसकी बेटी की हत्या का मामला सामने आया है। उनके शव पड़ोसियों ने घर में पड़े देखे और पुलिस को सूचना दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्यारा कोई परिचित है। लूटपाट का कोई मामला सामने नहीं आया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालाघाट जिले के कोतवाली थानांतर्गत सतपुड़ा होटल के पीछे किराये के मकान में रहने वाली वृद्ध मां तथा उसकी बेटी की हत्या कर दी गई। घर में घुसकर आरोपी ने भारी वस्तु से सिर पर हमला कर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने हत्याकांड का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
कोतवाली थाने के प्रकाश वास्कले के अनुसार स्टेशन रोड स्थित सतपुड़ा होटल के पीछे चंद्रवंती पति सकरया महाजन (70) अपनी 45 वर्षीय बेटी कुलवंता पति बुलाकी सुलाख के साथ किराये के मकान में रहती थी। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें देखा था, परंतु दिन व शाम को दिखाई नहीं दीं। पड़ोसियों ने देर शाम उनके घर में जाकर देखा तो रसोई में मां-बेटी का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। दोनों के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया था।
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मृतिकाओं के हाथ में सोने के कंगन तथा अन्य जेवर और घर की चाबी बरामद हुई है। इससे स्पष्ट है कि वारदात को लूट के उद्देश्य से अंजाम नहीं दिया गया है। आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। इससे प्रतीत होता है कि आरोपी उनके परिचित का था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। वहीं पड़ोसियों से भी जानकारी ली जा रही है।
Trending Videos
कोतवाली थाने के प्रकाश वास्कले के अनुसार स्टेशन रोड स्थित सतपुड़ा होटल के पीछे चंद्रवंती पति सकरया महाजन (70) अपनी 45 वर्षीय बेटी कुलवंता पति बुलाकी सुलाख के साथ किराये के मकान में रहती थी। बुधवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें देखा था, परंतु दिन व शाम को दिखाई नहीं दीं। पड़ोसियों ने देर शाम उनके घर में जाकर देखा तो रसोई में मां-बेटी का रक्तरंजित शव पड़ा हुआ था। दोनों के सिर पर भारी वस्तु से हमला किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर शवों को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मृतिकाओं के हाथ में सोने के कंगन तथा अन्य जेवर और घर की चाबी बरामद हुई है। इससे स्पष्ट है कि वारदात को लूट के उद्देश्य से अंजाम नहीं दिया गया है। आरोपी ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। इससे प्रतीत होता है कि आरोपी उनके परिचित का था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी के संबंध में पतासाजी प्रारंभ कर दी है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। वहीं पड़ोसियों से भी जानकारी ली जा रही है।

कमेंट
कमेंट X