Betul News: ट्रक पलटने से 19 गोवंश की मौत, 24 जिंदा बचे, सभी आरोपी मौके से फरार
Betul News: बैतूल में गोवंश से भरा एक ट्रक नाले में पलट गया, जिससे 19 गोवंश की मौत हो गई जबकि, 24 जिंदा बचे गए। बताया जा रहा है कि इन सभी को महाराष्ट्र के कतलखाने ले जाया जा रहा था। जैसे ही इसकी खबर राष्ट्रीय हिन्दू सेना को मिली, तत्काल प्रभाव से उन्होंने आइशर ट्रक पकड़ने की कोशिश की।
विस्तार
बैतूल में गोवंश से भरे ट्रक के पलटने से 19 गोवंश की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में 43 गोवंश थे, इन सभी को महाराष्ट्र के कतलखाने ले जाया जा रहा था। जैसे ही इसकी खबर राष्ट्रीय हिन्दू सेना को मिली, तत्काल प्रभाव से उन्होंने आइशर ट्रक पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान ट्रक पलट गया, जिसमें 19 गोवंश की मौत हो गई, वहीं 24 गोवंश जिंदा बचे हैं, जिनमें से कई घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर आठनेर पुलिस भी मौके पर पहुंची है। हालांकि इस घटना के बाद ट्रक चालक और परिचालक सहित एक आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।
राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकड़ा ट्रक
राष्ट्रीय हिन्दू सेना के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह परमार के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में गौ रक्षा का अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार की रात्रि करीब 2 बजे गोवंश की तस्करी की सूचना मुखबिर से मिली थी। तभी संगठन के पदाधिकारी गोवंश तस्करों को पकड़ने के लिए रात्रि 3 बजें से सक्रिय हो गए थे।
पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देकर गाड़ी को पकड़ने की योजना बनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि एक लाल कलर की आईसर गाड़ी में गोवंश को भरा गया है। जिसके बाद आठनेर पुलिस ने ट्रक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन भागते समय गाड़ी नाले में पलट गई और आरोपी फरार हो गए।