{"_id":"68f509aea41c4d5b5606e0ba","slug":"a-software-engineer-from-niwari-in-mp-fell-into-the-ganga-from-an-under-construction-bridge-in-rishikesh-bhopal-news-c-1-1-noi1404-3539103-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: निवाड़ी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा में गिरा, चार दिन बाद भी लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: निवाड़ी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से गंगा में गिरा, चार दिन बाद भी लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: भोपाल ब्यूरो
Updated Sun, 19 Oct 2025 09:45 PM IST
विज्ञापन
सार
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में रहने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी 16 अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंचा था। हेमंत के साथ उसके दोस्त थे। हेमंत 16 तारीख की रात ही बजरंग पुल से गंगा नदी में गिर गया था। स्थानीय पुलिस और गोताखोर चार दिन से तलाश रहे हैं, लेकिन इंजीनियर का कोई पता नहीं चला।

photo
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश के बुंदेलखंड के निवाड़ी जिले में रहने वाला एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिर गया। चार दिन पहले यह घटना हुई थी, लेकिन रविवार शाम तक इंजीनियर का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने स्थानीय विधायक के साथ मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि युवक की तलाश के लिए मध्य प्रदेश सरकार उत्तराखंड सरकार से संपर्क कर मदद करे।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- लव जिहाद पर साध्वी प्रज्ञा बोली- हमारी लड़की बात ना माने तो टांग तोड़ दो, कांग्रेस नेता ने कसा तंज
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर कस्बे में रहने वाला सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी 16 अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंचा था। हेमंत के साथ उसके दोस्त थे। हेमंत 16 तारीख की रात ही बजरंग पुल से गंगा नदी में गिर गया था। स्थानीय पुलिस और गोताखोर चार दिन से तलाश रहे हैं, लेकिन इंजीनियर का कोई पता नहीं चला। हेमंत किस स्थिति में होगा, इसको लेकर उसके परिजनों का बहुत बुरा हाल हो गया है। हेमंत सोनी के चाचा भरत सोनी ने वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की गुहार लगाई है। भरत ने कहा कि सभी के घरों में दीप जल रहे हैं और मेरे घर में अंधेरा है। मेरे घर का चिराग लापता है। सरकार एनडीआरएफ या अन्य एजेंसियों की मदद से हेमंत को तलाश करे, ताकि वह सकुशल घर आ सके।
ये भी पढ़ें-मासूम का अपहरण करने वाला बदमाश गिरफ्तार, छेड़खानी भी की थी, ऑटो का लिया था सहारा
फोन पर बात करने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार हेमंत अपने दो दोस्त अक्षय सेठ और चचेरे भाई अमित सोनी के साथ उत्तराखंड गया था। अमित को उसने दिल्ली से लिया था और तीनों लोग घूमने निकल गए। तीनों 16 अक्टूबर की शाम ऋषिकेश पहुंचे ही थे कि कुछ घंटे बाद हादसा हो गया। अमित ने मीडिया को बताया कि हेमंत को घूमने के दौरान ही एक फोन आया और वह बात करते-करते थोड़ा आगे निकल गया। कुछ देर बाद अचानक तेज आवाज आई तब देखा कि वह नदी में गिर गया था। घटना के समय रात करीब नौ बजे थी, इसलिए गोताखोर भी तुरंत तलाशी अभियान नहीं शुरू कर सके थे। दूसरे दिन सुबह सर्चिंग शुरू हो सकी।