{"_id":"68f51124e616349b440761e3","slug":"uma-bharti-uma-bharti-wants-to-return-to-active-politics-openly-said-ready-to-contest-the-2029-lok-sabha-e-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uma Bharti: फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uma Bharti: फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा- 2029 लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 19 Oct 2025 09:56 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की दिग्गज नेत्री उमा भारती ने 2029 के लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने साफ किया कि वह केवल उत्तर प्रदेश की झांसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगी, बशर्ते पार्टी उन्हें निर्देश दे।

पूर्व सीएम उमा भारती
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती फिर से सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं। इसकी मंशा वैसे तो उन्होंने अगस्त में ही जता दी थी, पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रख दी है। उन्होंने साफ कहा है कि वे 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। उमा ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देती है, तो वह 2029 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनेंगी। साथ ही एक शर्त भी उन्होंने सामने रख दी। उनका कहना है कि केवल उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की और इसमें भाजपा के केंद्रीय व मध्य प्रदेश नेतृत्व को टैग किया। उमा भारती ने लिखा कि मैंने ललितपुर में मीडिया मित्रों से कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं निश्चित रूप से 2029 का चुनाव लड़ूंगी, लेकिन केवल झांसी लोकसभा सीट से।
ये भी पढ़ें- MP News: लव जिहाद पर साध्वी प्रज्ञा बोली- हमारी लड़की बात ना माने तो टांग तोड़ दो, कांग्रेस नेता ने कसा तंज
बता दें कि शनिवार को ललितपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड उनका “भावनात्मक घर” है और यहां के लोगों से उनका गहरा लगाव है। उमा भारती 2014 में झांसी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने अगस्त में कहा था कि वह राजनीति से दूर नहीं हैं और उचित समय पर फिर सक्रिय रूप से लौटेंगी।
ये भी पढ़ें- MP News: अखिलेश के 'दिए पर पैसा बर्बाद' बयान मंत्री सारंग का तंज, बोले-अपना नाम अंटोनी या अकबर रख लेना चाहिए
अभी अनुराग शर्मा हैं सांसद
झांसी लोकसभा सीट पर भाजपा ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की है। वर्तमान में यह सीट भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के पास है, जो अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: लव जिहाद पर साध्वी प्रज्ञा बोली- हमारी लड़की बात ना माने तो टांग तोड़ दो, कांग्रेस नेता ने कसा तंज
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि शनिवार को ललितपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड उनका “भावनात्मक घर” है और यहां के लोगों से उनका गहरा लगाव है। उमा भारती 2014 में झांसी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने अगस्त में कहा था कि वह राजनीति से दूर नहीं हैं और उचित समय पर फिर सक्रिय रूप से लौटेंगी।
ये भी पढ़ें- MP News: अखिलेश के 'दिए पर पैसा बर्बाद' बयान मंत्री सारंग का तंज, बोले-अपना नाम अंटोनी या अकबर रख लेना चाहिए
अभी अनुराग शर्मा हैं सांसद
झांसी लोकसभा सीट पर भाजपा ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की है। वर्तमान में यह सीट भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के पास है, जो अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।