Bhopal Crime: पूर्व प्रेमी ने गला रेतकर की युवती की हत्या, शादी तय होने से था नाराज, कमरे से मिला शव; गिरफ्तार
Bhopal: टीआई गौरव सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि हत्या रोशनी के पूर्व प्रेमी मुबीन ने की है। वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन जून महीने में रोशनी की सगाई घरवालों ने किसी और से कर दी थी और अक्तूबर में उसकी शादी होने वाली थी।
विस्तार
भोपाल के पंचशील नगर में रहने वाली युवती की हत्या उसके पूर्व प्रेमी ने की थी। युवती की शादी तय होने से आरोपी नाराज था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 19 वर्षीय रोशनी पुत्री एजाज पंचशील नगर में रहती थी। उसने बारहवीं तक पढ़ाई की थी और घर पर ही रहती थी। उसके पिता कपड़े फेरी लगाकर बेचते हैं, जबकि अन्य परिजन चक्की चलाते हैं।
सोमवार की रात रोशनी परिजनों के साथ भोजन करने के बाद ऊपर वाले कमरे में सोने चली गई थी। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे जब परिवारजन कमरे में पहुंचे तो देखा कि रोशनी का शव खून से लथपथ पड़ा है और उसका गला कटा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची, जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पढ़ें: अब बाबा बागेश्वर बोले-मंदिर-गिरिजाघर-मस्जिदों में बजे राष्ट्रगान, नवंबर में निकलेगी खास यात्रा
टीआई गौरव सिंह ने बताया कि जांच में सामने आया कि हत्या रोशनी के पूर्व प्रेमी मुबीन ने की है। वह युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन जून महीने में रोशनी की सगाई घरवालों ने किसी और से कर दी थी और अक्तूबर में उसकी शादी होने वाली थी। इससे नाराज होकर मुबीन ने उसे शादी से इंकार करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन रोशनी ने मना कर दिया।
सोमवार की रात वह चोरी-छिपे उसके कमरे में पहुंचा और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

कमेंट
कमेंट X