Bhopal Crime: लुटेरी महिला ने गले और कान से जेवरात छीने, पुरुष साथियों संग हुई फरार
Bhopal: पुलिस के मुताबिक, छीने गए जेवरों की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
विस्तार
राजधानी भोपाल के बैरसिया इलाके में सरेराह एक महिला को निशाना बनाकर लूट की वारदात हुई। लोक सेवा केंद्र के पास खड़ी महिला के गले और कान से सोने के जेवर झपटकर एक लुटेरी महिला अपने पुरुष साथियों के साथ फरार हो गई। वारदात की तस्वीरें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राजबाई साहू (50) पत्नी भगवत सिंह, ग्राम ऊंची ललोई बैरसिया की रहने वाली हैं। 25 अगस्त को वे अपने मायके ग्राम डुंगरिया से बैरसिया आई थीं। दोपहर करीब 12:30 बजे सब्जी खरीदने के बाद जब वे बस स्टैंड चौराहे पर खड़ी थीं, तभी एक महिला और एक युवक उनके पास आकर खड़े हो गए। इसके बाद राजबाई विदिशा रोड की ओर बढ़ीं, तो वही महिला उनके साथ चलने लगी।
पढ़ें: पूर्व प्रेमी ने गला रेतकर की युवती की हत्या, शादी तय होने से था नाराज, कमरे से मिला शव; गिरफ्तार
कुछ देर बाद महिला के दो अन्य साथी युवक भी वहां आ गए। जैन कॉलोनी से निकलने के बाद जब राजबाई लोक सेवा केंद्र के पास फव्वारे के सामने बैठीं, तभी पीछे से आई उसी महिला ने उनके गले और कान पर झपट्टा मारकर सोने के दो मंगलसूत्र और कान के टॉप्स छीन लिए और भाग निकली। दोनों युवक भी मौके से फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, छीने गए जेवरों की कीमत करीब 40 हजार रुपये है। घटना के बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X