{"_id":"688dc23b525432dce4016bac","slug":"bhopal-news-a-young-man-who-went-to-party-with-his-friends-drowned-in-a-dam-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक डैम में डूबा, गुनगा इलाके में हुआ हादसा; पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: दोस्तों के साथ पार्टी करने गया युवक डैम में डूबा, गुनगा इलाके में हुआ हादसा; पुलिस जांच में जुटी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Sat, 02 Aug 2025 01:16 PM IST
सार
Bhopal: गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह बगैर बताए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। दोस्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पार्टी माने के लिए छापर डैम की तरफ गया था।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल के गुनगा इलाके से लापता युवक की लाश डैम से बरामद की गई है। वह अपने दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा इसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जांच शुरू कर दी है। गुनगा पुलिस ने बताया कि गांधी नगर निवासी 28 वर्षीय पवन विश्वकर्मा मैकेनिक का काम करता था। उसकी मां गुनगा स्थित आश्रम में खाना बनाने का करती थी, इसलिए वह आश्रम के सर्वेंट क्वार्टर में रह रहा था।
Trending Videos
गुरुवार सुबह करीब दस बजे वह बगैर बताए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। देर रात तक उसका कुछ पता नहीं चलने पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। दोस्तों से पूछताछ करने पर पता चला कि वह पार्टी माने के लिए छापर डैम की तरफ गया था। शुक्रवार सुबह पुलिस ने डैम में तलाश करवाई तो पवन की लाश बरामद हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पवन कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए डैम पर पहुंचा था। यहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से वह डूब गया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: बेटी के सामने पिता की गोली मारकर हत्या करने का मामला, तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा
युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
वहीं दूसरी घटना भी गुनगा इलाके की है। जहां एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से पहले उसकी अपनी बड़ी बहन से बहस हुई थी। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय ऊषा लोधी ग्राम करोंदिया थाना गुनगा में रहती थी। ऊषा पूर्व में नौकरी करती थी, लेकिन पिछले दिनों से वह कोई काम नहीं कर रही थी। छह बहनों में ऊषा सबसे छोटी थी, जबकि उसकी दो बहनों की शादी हो चुकी है। तीसरे नंबर की बहन मानसिक रूप से कुछ बीमारी रहती है।
बताया जाता है कि शुक्रवार को उस बहन ने ऊषा से कुछ पैसों मांगे। इस पर ऊषा ने कहा कि वह नौकरी नहीं कर रही है, इसलिए उसके पास पैसे नहीं है। इसी बात को लेकर उनके बीच बहसबाजी होने लगी। इस दौरान बड़ी बहन ने ऊषा से भला-बुरा कह दिया। बहस के बाद गुस्साई और दुखी ऊषा दूसरे कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब मां वहां पर पहुंची तो ऊषा को फन्दे पर लटका पाया। परिजन उसे फंदे से उतारकर इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां मृत घोषित कर दिया गया।

कमेंट
कमेंट X