{"_id":"689b6185d818bcc4d40521d5","slug":"bhopal-news-armed-youth-arrested-amid-helmet-dispute-notorious-gangster-yasin-magistrate-absconding-2025-08-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: हेलमेट विवाद के बीच हथियारबंद युवक गिरफ्तार, कुख्यात बदमाश यासीन मजिस्ट्रेट फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: हेलमेट विवाद के बीच हथियारबंद युवक गिरफ्तार, कुख्यात बदमाश यासीन मजिस्ट्रेट फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 12 Aug 2025 09:15 PM IST
सार
Bhopal News: पेट्रोल पंप पर हेलमेट को लेकर हुई बहसबाजी के बीच पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उसका साथी यासीन मजिस्ट्रेट मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में सोमवार सुबह पेट्रोल पंप पर हेलमेट को लेकर हुई बहसबाजी के बीच पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टे के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया, जबकि उसका साथी यासीन मजिस्ट्रेट मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- अर्चना तिवारी: लापता बहन को ढूंढ़ने इटारसी पहुंचे भाई; रेलवे स्टेशन पर खंगाले CCTV फुटेज; जानें क्या मिला?
विज्ञापन
विज्ञापन
गश्त के दौरान मिली सूचना, पुलिस ने किया छापा
जहांगीराबाद थाने के एसआई रामसजीवन वर्मा गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि चिकलोद रोड स्थित राजधानी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने आए एक युवक के पास देशी कट्टा है और संभवत: वह किसी वारदात की तैयारी में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक युवक को दबोच लिया।
प्रिंस शर्मा के पास मिला कट्टा, यासीन ने दिया था रखने को
पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रिंस शर्मा बताया। तलाशी लेने पर उसकी पैंट में एक देशी कट्टा मिला। पूछताछ में उसने बताया कि वह यासीन मजिस्ट्रेट के साथ पेट्रोल भराने आया था। यहां हेलमेट न होने पर पंप कर्मचारी पेट्रोल देने से मना कर रहे थे, जिस पर बहसबाजी हो गई। इस दौरान यासीन ने अपने पास रखा 315 बोर का कट्टा उसे रखने के लिए दे दिया। पुलिस आते ही यासीन मौके से भाग निकला।
यह भी पढ़ें- Damoh News: लव जिहाद मामले में नया मोड़, युवती ने वीडियो जारी कर कहा- मैं अपनी मर्जी से गई और शादी की
कुख्यात बदमाश का बेटा है फरार आरोपी
यासीन मजिस्ट्रेट कुख्यात अपराधी रईस रेडियो का बेटा है, जो फिलहाल जेल में बंद है। यासीन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने प्रिंस शर्मा और यासीन दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है।

कमेंट
कमेंट X