{"_id":"68878cd5e54e4a806d05f830","slug":"bhopal-news-security-lapse-in-shivraj-singh-convoy-bulletproof-car-hit-by-car-coming-from-wrong-side-2025-07-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal: कृषि मंत्री शिवराज के काफिले में सुरक्षा चूक, बुलेटप्रूफ कार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal: कृषि मंत्री शिवराज के काफिले में सुरक्षा चूक, बुलेटप्रूफ कार को रॉन्ग साइड से आ रही कार ने मारी टक्कर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Mon, 28 Jul 2025 08:14 PM IST
सार
Bhopal News: भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीआईपी काफिले की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई है। रॉन्ग साइड से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनके काफिले में शामिल बुलेटप्रूफ कार को टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
विज्ञापन
पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के वीआईपी काफिले की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई है। अरेरा हिल्स स्थित एयरटेल तिराहे के पास सोमवार रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार कार ने काफिले में शामिल बुलेटप्रूफ कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस समय बुलेटप्रूफ कार में कोई वीआईपी मौजूद नहीं था।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- Mp weather: भोपाल समेत 25 जिलों में हुई बारिश, प्रदेश की कई नदियां उफान पर, अगले तीन दिन के लिए अलर्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के वक्त हेड कांस्टेबल राजेश नारायण (54) काफिले में चालक के रूप में ड्यूटी पर तैनात थे। वह पुलिस विभाग में कार्यरत हैं और रेडियो कॉलोनी में रहते हैं। जानकारी के अनुसार, यह घटना 25 जुलाई की रात करीब 9:15 बजे की है जब राजेश नारायण हूटर बजाते हुए शिवराज सिंह के काफिले के साथ पत्रकार भवन की ओर चढ़ाई पर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- Ratlam News: पति की आंख में मिर्ची झोंककर नकदी-जेवर ले भागी थी 'फर्जी दुल्हन', कोर्ट ने सुनाई तीन साल की सजा
इसी दौरान एक कार रॉन्ग साइड से तेजी से आती हुई सामने से उनकी बुलेटप्रूफ कार से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद भी वीआईपी काफिला बिना रुके अपने रास्ते पर निकल गया। बाद में हेड कांस्टेबल राजेश नारायण ने थाने जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है और आरोपी कार चालक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कमेंट
कमेंट X