{"_id":"69304c67a43bbfb8e6092dd4","slug":"bhopal-news-sir-process-accelerates-in-bhopal-berasia-assembly-sets-record-digitization-100-complete-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: भोपाल में एसआईआर प्रक्रिया तेज, बैरसिया विधानसभा ने बनाया रिकॉर्ड,डिजिटाइजेशन 100% पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: भोपाल में एसआईआर प्रक्रिया तेज, बैरसिया विधानसभा ने बनाया रिकॉर्ड,डिजिटाइजेशन 100% पूरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Wed, 03 Dec 2025 08:13 PM IST
सार
भोपाल में SIR प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है। बैरसिया विधानसभा ने सबसे पहले 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर रिकॉर्ड बनाया। हुजूर में 88% और भोपाल उत्तर में 85% काम हो चुका है। जिले में फॉर्म वापसी 15 दिन में 7% से बढ़कर 80% तक पहुंच गई है। लापरवाही करने वाले बीएलओ पर कार्रवाई हुई, जबकि समय पर काम पूरा करने वालों को सम्मानित किया गया। प्रशासन का लक्ष्य अगले दो दिनों में सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में 100% डिजिटाइजेशन पूरा करना है।
विज्ञापन
एसआईआर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (SIR) में भोपाल जिला तेजी से प्रगति कर रहा है। बुधवार दोपहर बैरसिया विधानसभा ने सबसे पहले 100% डिजिटाइजेशन पूरा कर नई मिसाल कायम की। यहां मात्र एक महीने में कुल 2,53,922 मतदाताओं के फार्म डिजिटल रूप से अपडेट कर दिए गए। दूसरे स्थान पर हुजूर और तीसरे पर भोपाल उत्तर विधानसभा है। कलेक्टर के अनुसार बैरसिया टीम ने निर्धारित समय से पहले कार्य पूरा किया है। एसडीएम आशुतोष शर्मा, तहसीलदार और पूरी टीम लगातार फील्ड पर सक्रिय रही। उन्होंने बताया कि हुजूर में 88% और भोपाल उत्तर में 85% डिजिटाइजेशन हो चुका है। अगले दो दिनों में शेष छह विधानसभा क्षेत्रों में भी 100% लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
15 दिन में 7% से 80% तक पहुंचे आंकड़े
भोपाल जिले की सात विधानसभा सीटों में कुल 21,25,908 मतदाता हैं। इनमें से 21.10 लाख फार्म वितरित किए गए।19 नवंबर तक फॉर्म वापसी सिर्फ 7.37% थी। 1 दिसंबर को यह बढ़कर 66.5% पहुंच गई। जिला प्रशासन की सख्ती और तेजी के बाद पिछले तीन दिनों में यह आंकड़ा 80% तक पहुंच गया नो-मैपिंग मिलाकर यह प्रतिशत 84% हो गया है।
यह भी पढ़ें-BU में छात्रों को मिलेगा ग्लोबल एक्सपोजर,उद्यमिता का नया मंच, फ्यूचर्ड इनोवेशंस स्टूडियो के साथ MOU
विधानसभा-वार प्रगति
बैरसिया - 100%
हुजूर - 88%
भोपाल उत्तर - 85%
नरेला - 73%
भोपाल मध्य - 72.5%
भोपाल दक्षिण-पश्चिम - 69%
गोविंदपुरा - 71.2%
यह भी पढ़ें-भोपाल गैस त्रासदी की बरसी रैली में हंगामा,RSS जैसी वेशभूषा वाले पुतले पर विवाद,पुलिस ने रैली रोकी
लापरवाही पर कार्रवाई, मेहनती टीमों को सम्मान
SIR कार्य में देरी और लापरवाही को लेकर अब तक एक दर्जन से ज्यादा बीएलओ पर कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं समय से काम पूरा करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर्स को कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। बैरसिया में 100% कार्य पूर्ण होने पर एसडीएम शर्मा ने भी बीएलओ और टीम को प्रशस्ति पत्र देकर प्रेरित किया।बैरसिया, नजीराबाद और ग्राम हबीबगंज में तेजी से चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य की तस्वीरें प्रशासन की सक्रियता का प्रमाण बनीं।
Trending Videos
15 दिन में 7% से 80% तक पहुंचे आंकड़े
भोपाल जिले की सात विधानसभा सीटों में कुल 21,25,908 मतदाता हैं। इनमें से 21.10 लाख फार्म वितरित किए गए।19 नवंबर तक फॉर्म वापसी सिर्फ 7.37% थी। 1 दिसंबर को यह बढ़कर 66.5% पहुंच गई। जिला प्रशासन की सख्ती और तेजी के बाद पिछले तीन दिनों में यह आंकड़ा 80% तक पहुंच गया नो-मैपिंग मिलाकर यह प्रतिशत 84% हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-BU में छात्रों को मिलेगा ग्लोबल एक्सपोजर,उद्यमिता का नया मंच, फ्यूचर्ड इनोवेशंस स्टूडियो के साथ MOU
विधानसभा-वार प्रगति
बैरसिया - 100%
हुजूर - 88%
भोपाल उत्तर - 85%
नरेला - 73%
भोपाल मध्य - 72.5%
भोपाल दक्षिण-पश्चिम - 69%
गोविंदपुरा - 71.2%
यह भी पढ़ें-भोपाल गैस त्रासदी की बरसी रैली में हंगामा,RSS जैसी वेशभूषा वाले पुतले पर विवाद,पुलिस ने रैली रोकी
लापरवाही पर कार्रवाई, मेहनती टीमों को सम्मान
SIR कार्य में देरी और लापरवाही को लेकर अब तक एक दर्जन से ज्यादा बीएलओ पर कार्रवाई की जा चुकी है। वहीं समय से काम पूरा करने वाले बीएलओ और सुपरवाइजर्स को कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया। बैरसिया में 100% कार्य पूर्ण होने पर एसडीएम शर्मा ने भी बीएलओ और टीम को प्रशस्ति पत्र देकर प्रेरित किया।बैरसिया, नजीराबाद और ग्राम हबीबगंज में तेजी से चल रहे डिजिटाइजेशन कार्य की तस्वीरें प्रशासन की सक्रियता का प्रमाण बनीं।

कमेंट
कमेंट X