{"_id":"6888ec081a61cd6e9b0d2e61","slug":"bhopal-news-son-held-father-hostage-to-get-land-transferred-in-his-name-beat-him-up-along-with-his-wife-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: जमीन नाम पर कराने के लिए बेटे ने पिता को बनाया बंधक, पत्नी के साथ मिलकर की मारपीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: जमीन नाम पर कराने के लिए बेटे ने पिता को बनाया बंधक, पत्नी के साथ मिलकर की मारपीट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 29 Jul 2025 09:13 PM IST
सार
Bhopal News: पुलिस ने बताया कि पीड़ित गौरीशंकर बेटे प्रणव और बहू रानी के साथ रहते हैं। पत्नी की मौत के बाद जनवरी 2024 से उनका बेटा और बहू ने उनकी चल-अचल संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर...।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भोपाल में जमीन जायदाद के लालची बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता को बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की। बहू ने एक कदम आगे बढ़ते हुए ससुर को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी तथा मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देती रही। पिता जैसे-तैसे उनके चंगुल से छूटकर अपने राजस्थान स्थित गांव पहुंचे तथा पुलिस को शिकायत की। राजस्थान पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी भोपाल भेज दी। यहां पर शिकायत मिलने के बाद पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें- MP Flood: चंबल अंचल में बाढ़ का कहर, भिंड में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत; कई गांव जलमग्न, अलर्ट जारी
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार, 55 वर्षीय गौरीशंकर पाराशर शिवलोक फेस क्रमांक चार में रहते हैं तथा प्राइवेट काम करते हैं। वे बेटे प्रणव और बहू रानी के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी की पूर्व में मौत हो चुकी है। पत्नी की मौत के बाद जनवरी 2024 से उनका बेटा प्रणव पाराशर और बहू रानी ने उनकी चल-अचल संपत्ति को अपने नाम कराने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो बेटा-बहू उन्हें बंधक बनाकर मारपीट करने लगे।
इस दौरान बेटा और बहू ने उनकी पत्नी के जेवरात चुराकर गिरवी रख दिए। साथ ही पत्नी और उनके बैंक खाते से उनकी मर्जी के बिना पैसा निकाल लिया। इतना ही नहीं बहू उन्हें झूठे केस में फंसा कर जेल भेजने की धमकी देती थी। बेटा और बहू ने उन्हें संपत्ति के लिए मई 2025 तक कई तरह से प्रताड़ित किया।
यह भी पढ़ें- Narsinghpur News: मूसलाधार बारिश से हालात दूभर, खमरिया ब्रज जलमग्न; रिछई डैम उफनाया, कई गांवों से टूटा संपर्क
वह किसी तरह बेरहम बेटा-बहू के चंगुल से छूट कर अपने पैतृक गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने गंगरार पुलिस में शिकायत कर आरोपी बेटा-बहू के खिलाफ लिखित शिकायत की थी। चूंकि घटनास्थल भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र का था, इसलिए गंगरार थाना पुलिस ने शून्य पर केस दर्ज आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी भोपाल भेजी थी। पिपलानी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट
कमेंट X