{"_id":"6889081efa76a2d7b203ee0a","slug":"bhopal-news-they-used-to-do-recce-in-luxury-car-then-used-to-rob-deserted-houses-police-caught-5-miscreants-2025-07-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhopal News: लग्जरी कार से करते थे रेकी, फिर सुनसान मकानों में डालते थे डाका; पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhopal News: लग्जरी कार से करते थे रेकी, फिर सुनसान मकानों में डालते थे डाका; पुलिस ने पांच बदमाशों को पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 29 Jul 2025 11:13 PM IST
सार
Bhopal News: एडीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ और घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।
विज्ञापन
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी भोपाल के गांधी नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह का खुलासा किया है, जो सुनसान और निर्माणाधीन मकानों को निशाना बनाकर लाखों की चोरी करता था। खास बात यह रही कि गिरोह चोरी के इरादे से पहले महंगी कारों में रेकी करता था, ताकि लोग उन्हें आम चोर समझने की बजाय आम नागरिक या साइट इंजीनियर समझें। पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। आरोपियों के कब्जे से स्कोडा और बोलेरो वाहन समेत लगभग 12 लाख रुपये का मसरूका (माल, सामान) बरामद किया गया है।
Trending Videos
गांधी नगर पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मतीन खां (28) निवासी परवलिया, शाकिर शाह (22), खालिद खान (26), राजू खां (40) और साहिल उर्फ बिल्लू बेलदार (21) शामिल हैं। सभी आरोपी गांधी नगर क्षेत्र के निवासी हैं या आसपास के इलाकों से ताल्लुक रखते हैं। इस गिरोह का एक अन्य सदस्य इरफान (30) पिता अय्यूब खां निवासी बीडीए क्वार्टर, गोदरमऊ फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Raisen News: 24 घंटे की मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, छतों पर जान बचाने को मजबूर लोग; गांवों में हालात गंभीर
425 सेंट्रिंग प्लेटों की चोरी से खुला राज
गिरफ्तारी की कार्रवाई मंजूर खान नामक व्यक्ति की शिकायत के बाद शुरू हुई। मंजूर खान ने गांधी नगर थाने में दर्ज शिकायत में बताया था कि बीडीए क्वार्टर गोदरमऊ में एक नवनिर्मित मकान के बंद कमरे में रखी गईं 425 लोहे की सेंट्रिंग प्लेटें चोरी हो गई हैं। इन प्लेटों की कीमत करीब 4.5 लाख रुपये आंकी गई थी।
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए गांधी नगर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक लोडिंग वाहन की पहचान की। जांच में स्कोडा और बोलेरो जैसे वाहन भी सामने आए, जिनका इस्तेमाल रेकी और माल ढोने के लिए किया जाता था। फुटेज और वाहन नंबरों के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही पुलिस
पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह पहले भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की गहराई से जांच कर रही है। इसके साथ ही अन्य घटनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे साफ हो सके कि गिरोह ने अब तक कितने स्थानों पर चोरी की वारदातें की हैं।
महंगे वाहनों का इस्तेमाल कर चकमा देने की थी योजना
गिरोह के काम करने के तरीके ने पुलिस को भी चौंका दिया। आरोपियों ने चोरी के लिए स्कोडा जैसी महंगी कार और बोलेरो जैसे मालवाहक वाहन का इस्तेमाल किया, ताकि वे आम चोर न दिखें। इससे वे बेधड़क दिन-दहाड़े भी निर्माणाधीन मकानों में घुसकर चोरी कर सकते थे।
यह भी पढ़ें- Guna News: भारी बारिश से कलौरा डैम का वेस्ट बीयर टूटा, कई गांवों में पानी भरा; स्कूल डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
एडीसीपी मलकीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कुछ और घटनाओं का भी खुलासा होने की उम्मीद है। फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X