{"_id":"69316aecd8de6d68f50c07af","slug":"cartoon-show-at-makhanlal-chaturvedi-university-12-cartoonists-coming-from-across-the-country-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में कार्टून शो कल, देश भर से आ रहे हैं 12 कार्टूनिस्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में कार्टून शो कल, देश भर से आ रहे हैं 12 कार्टूनिस्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 04 Dec 2025 04:35 PM IST
सार
एमसीयू में 5 दिसंबर को पहली बार “कार्टून शो” आयोजित होगा, जिसमें देशभर के 12 प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट शामिल होंगे। कार्यक्रम में कार्टून प्रदर्शनी, टॉक शो और दोपहर में लाइव स्केचिंग सेशन होंगे। तीन दशकों के चुनिंदा कार्टून प्रदर्शित किए जाएंगे। यह विश्वविद्यालय का पहला अनूठा कार्टून शो सीजन है।
विज्ञापन
माखनलाल चतुर्वेदी विवि में कार्टून शो आयोजित किया जा रहा है।
- फोटो : MCU
विज्ञापन
विस्तार
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विवि (एमसीयू) में पहली बार पांच दिसंबर, शुक्रवार को "कार्टून शो' हो रहा है। इसमें शामिल होने देश भर के 12 प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट भोपाल आ रहे हैं।
इस अलग तरह के आयोजन के लिए विवि में भी उत्साह है। आयोजन में देशभर में जाने-माने 12 कार्टूनिस्ट हिस्सा लेंगे। इनमें -सुभानी शेख (हैदराबाद), त्रयंबक शर्मा (रायपुर), प्रशांत कुलकर्णी (मुंबई), माधव जोशी (दिल्ली), हरिमोहन वाजपेयी (लखनऊ), चंद्रशेखर हाडा और अभिषेक तिवारी (जयपुर), देवेंद्र, इस्माइल लहरी और कुमार (इंदौर), हरिओम और शिरीष (भोपाल) शामिल हैं।
य़े भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी, जानें कब से पटरी पर दौड़ लगाएगी राजधानी की पहली मेट्रो
एमसीयू के मीडिया हेड डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन दशकों में इनके बनाए चुनिंदा चर्चित कार्टूनों की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा। सुबह 11 बजे गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में सभी कार्टूनिस्ट पत्रकार शिफाली पांडे के साथ "टॉक शो' में रहेंगे। दोपहर दो बजे तक्षशिला और विक्रमशिला परिसर में लाइव स्केचिंग में विद्यार्थियों के बीच दो ज्वलंत विषयों पर लाइव कार्टून बनाएंगे। अपने तरह के अनूठे "कार्टून शो' का यह पहला सीजन है।
Trending Videos
इस अलग तरह के आयोजन के लिए विवि में भी उत्साह है। आयोजन में देशभर में जाने-माने 12 कार्टूनिस्ट हिस्सा लेंगे। इनमें -सुभानी शेख (हैदराबाद), त्रयंबक शर्मा (रायपुर), प्रशांत कुलकर्णी (मुंबई), माधव जोशी (दिल्ली), हरिमोहन वाजपेयी (लखनऊ), चंद्रशेखर हाडा और अभिषेक तिवारी (जयपुर), देवेंद्र, इस्माइल लहरी और कुमार (इंदौर), हरिओम और शिरीष (भोपाल) शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
य़े भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो: लंबे इंतजार के बाद कमर्शियल रन की मंजूरी, जानें कब से पटरी पर दौड़ लगाएगी राजधानी की पहली मेट्रो
एमसीयू के मीडिया हेड डॉ. पवित्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीते तीन दशकों में इनके बनाए चुनिंदा चर्चित कार्टूनों की एक प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10.30 बजे होगा। सुबह 11 बजे गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में सभी कार्टूनिस्ट पत्रकार शिफाली पांडे के साथ "टॉक शो' में रहेंगे। दोपहर दो बजे तक्षशिला और विक्रमशिला परिसर में लाइव स्केचिंग में विद्यार्थियों के बीच दो ज्वलंत विषयों पर लाइव कार्टून बनाएंगे। अपने तरह के अनूठे "कार्टून शो' का यह पहला सीजन है।

कमेंट
कमेंट X