{"_id":"6927fdbb8dfef4e8db037352","slug":"cm-strict-on-vit-issue-minister-in-charge-instructed-to-visit-immediately-private-university-to-be-reviewed-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"VIT मामले पर CM सख्त: प्रभारी मंत्री को तत्काल दौरे के निर्देश, निजी यूनिवर्सिटी की उच्च स्तरीय समीक्षा होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIT मामले पर CM सख्त: प्रभारी मंत्री को तत्काल दौरे के निर्देश, निजी यूनिवर्सिटी की उच्च स्तरीय समीक्षा होगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Thu, 27 Nov 2025 01:00 PM IST
सार
सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी प्रकरण पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गंभीरता दिखाते हुए प्रभारी मंत्री कृष्णा गौड़ को तुरंत परिसर पहुंचकर छात्रों व प्रबंधन से संवाद करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री को निजी विश्वविद्यालयों की व्यापक समीक्षा कर छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा है।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सीहोर जिले में वीआईटी यूनिवर्सिटी से जुड़े प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को स्थिति का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौड़ को विश्वविद्यालय परिसर का अविलंब दौरा करने, छात्रों की समस्याएँ सुनने और प्रबंधन से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें- Bhopal News: RGPV में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गर्माया, ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने और CBI जांच की मांग
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी निर्देशित किया कि निजी विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा की जाए, ताकि छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उनका शीघ्र समाधान किया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को विद्यार्थियों से जुड़े भोजन-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों का हित, सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: 19 से शुरू होगी IAS सर्विस मीट- भोपाल में जुटेंगे वरिष्ठ अधिकारी, दिखाएंगे खेल और कला प्रतिभा
Trending Videos
ये भी पढ़ें- Bhopal News: RGPV में वित्तीय अनियमितताओं का मामला गर्माया, ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक करने और CBI जांच की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को भी निर्देशित किया कि निजी विश्वविद्यालयों और अन्य शिक्षण संस्थानों की उच्च स्तरीय समीक्षा की जाए, ताकि छात्र हितों से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उनका शीघ्र समाधान किया जा सके। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को विद्यार्थियों से जुड़े भोजन-पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डॉ. यादव ने स्पष्ट किया कि विद्यार्थियों का हित, सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP News: 19 से शुरू होगी IAS सर्विस मीट- भोपाल में जुटेंगे वरिष्ठ अधिकारी, दिखाएंगे खेल और कला प्रतिभा

कमेंट
कमेंट X