{"_id":"685a85514c007271880e06fb","slug":"monsoon-session-monsoon-session-of-mp-vidhan-sabha-from-july-28-to-august-8-notification-issued-government-2025-06-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Monsoon Session: MP विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक, अधिसूचना जारी,अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Monsoon Session: MP विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से 8 अगस्त तक, अधिसूचना जारी,अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 24 Jun 2025 04:38 PM IST
सार
मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना सूचना जारी कर दी है। यह विधानसभा मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा, जो 8 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र में राज्य सरकार विधेयकों के साथ पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। 12 दिन के मानसूत्र सत्र में 10 बैठकें होंगी दो दिन का अवकाश रहेगा।
विज्ञापन
मध्य प्रदेश विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने मानसून सत्र की अधिसूचना सूचना जारी कर दी है। यह सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा, जो 8 अगस्त तक चलेगा। मानसून सत्र में राज्य सरकार विधेयकों के साथ पहला अनुपूरक बजट भी पेश करेगी, जिसे सदन की मंजूरी मिलना तय है। इसी को लेकर तीन दिन पहले मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच मुलाकात हुई थी। दअरसल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से उनके बंगले पर मिलने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों के बीच मानसून सत्र को लेकर अंतिम चर्चा हुई। इसके बाद सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल से मंजूरी ली गई। 12 दिन के मानसूत्र सत्र में 10 बैठकें होंगी दो दिन का अवकाश रहेगा।
डिजिटल हो सकते हैं इस बार विधायक
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही को पिछले साल ई विधान से जोड़ने का फैसला किया गया था। ऐसे में 28 जुलाई से होने वाले सत्र में ई विधान के चलते विधायकों को टैबलेट दिए जा सकते हैं। इसमें सदन सभी सभी जानकारी के साथ प्रश्नोत्तरी, प्रदेश सरकार का बजट, विभागीय प्रतिवेदन समेत अन्य जानकारी डिजिटल फार्मेट में उपलब्ध रहेगी। विधायकों को तकनीकी के आधुनिक सेवाओं से जोड़ने की प्रक्रिया में यह बड़ा कदम बताया जा रहा है। एनआईसी द्वारा इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पिछले माह प्रजेंटेशन भी दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
पिछले साल और पहले शुरू हुआ था मानसून सत्र
पिछले साल विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हुआ था। इसके लिए 19 जुलाई तक का समय तय किया गया था। हालांकि सत्र समय से पहले समाप्त हो गया था। इस सत्र में कुल 14 बैठकें तय की गई थीं। लोकसभा चुनाव के चलते मार्च 2024 में सरकार का बजट नहीं आ सका था। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान तीन जुलाई को मोहन सरकार का पूर्ण बजट आया था। इसके पहले फरवरी में सरकार ने लेखानुदान पारित कर चार माह के बजट का इंतजाम किया था।
दिन और तारीख विधानसभा की कार्यवाही
1. सोमवार, दिनांक 28 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
2. मंगलवार, दिनांक 29 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
3. बुधवार, दिनांक 30 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
4. गुरुवार, दिनांक 31 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
5. शुक्रवार, दिनांक 1 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य (डेढ़ बजे तक) (3) अशासकीय कार्य
6. शनिवार, दिनांक 2 अगस्त अवकाश
7. रविवार, दिनांक 3 अगस्त अवकाश
8. सोमवार, दिनांक 4 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
9. मंगलवार, दिनांक 5 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
10. बुधवार, दिनांक 6 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
11. गुरुवार, दिनांक 7 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
12. शुक्रवार, दिनांक 8 अगस् (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य (डेढ़ बजे तक) (3) अशासकीय कार्य
यह भी पढ़ें- ड्रोन में रखा डमी बम सेना के जवान पर गिरा, मौत; फायरिंग रेंज में हुआ हादसा
Trending Videos
डिजिटल हो सकते हैं इस बार विधायक
विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही को पिछले साल ई विधान से जोड़ने का फैसला किया गया था। ऐसे में 28 जुलाई से होने वाले सत्र में ई विधान के चलते विधायकों को टैबलेट दिए जा सकते हैं। इसमें सदन सभी सभी जानकारी के साथ प्रश्नोत्तरी, प्रदेश सरकार का बजट, विभागीय प्रतिवेदन समेत अन्य जानकारी डिजिटल फार्मेट में उपलब्ध रहेगी। विधायकों को तकनीकी के आधुनिक सेवाओं से जोड़ने की प्रक्रिया में यह बड़ा कदम बताया जा रहा है। एनआईसी द्वारा इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पिछले माह प्रजेंटेशन भी दिया जा चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- CM मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा 'संवाद'; मध्य प्रदेश के विकास के रोडमैप पर करेंगे चर्चा
पिछले साल और पहले शुरू हुआ था मानसून सत्र
पिछले साल विधानसभा का मानसून सत्र एक जुलाई से शुरू हुआ था। इसके लिए 19 जुलाई तक का समय तय किया गया था। हालांकि सत्र समय से पहले समाप्त हो गया था। इस सत्र में कुल 14 बैठकें तय की गई थीं। लोकसभा चुनाव के चलते मार्च 2024 में सरकार का बजट नहीं आ सका था। ऐसे में मानसून सत्र के दौरान तीन जुलाई को मोहन सरकार का पूर्ण बजट आया था। इसके पहले फरवरी में सरकार ने लेखानुदान पारित कर चार माह के बजट का इंतजाम किया था।
दिन और तारीख विधानसभा की कार्यवाही
1. सोमवार, दिनांक 28 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
2. मंगलवार, दिनांक 29 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
3. बुधवार, दिनांक 30 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
4. गुरुवार, दिनांक 31 जुलाई (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
5. शुक्रवार, दिनांक 1 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य (डेढ़ बजे तक) (3) अशासकीय कार्य
6. शनिवार, दिनांक 2 अगस्त अवकाश
7. रविवार, दिनांक 3 अगस्त अवकाश
8. सोमवार, दिनांक 4 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
9. मंगलवार, दिनांक 5 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
10. बुधवार, दिनांक 6 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
11. गुरुवार, दिनांक 7 अगस्त (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य
12. शुक्रवार, दिनांक 8 अगस् (1) प्रश्नोत्तर (2) शासकीय कार्य (डेढ़ बजे तक) (3) अशासकीय कार्य
यह भी पढ़ें- ड्रोन में रखा डमी बम सेना के जवान पर गिरा, मौत; फायरिंग रेंज में हुआ हादसा

कमेंट
कमेंट X