सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP Budget 2025: This year's target is to build 3500 km of new roads and 70 bridges

MP Budget 2025: 3500 किलोमीटर की नई सड़कें, 70 पुल बनाने का लक्ष्य; इस साल मप्र को मिलेंगे ये तोहफे; जानें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 12 Mar 2025 01:06 PM IST
सार

MP Budget 2025: मध्यप्रदेश बजट 2025 के लिए सरकार ने सड़कों और पुलों के विकास पर खासा जोर दिया है। मोहन सरकार ने इसी साल के अंत तक 3500 किलोमीटर की नई सड़कें और 70 पुल बनाने का लक्ष्य रखा है।

विज्ञापन
MP Budget 2025: This year's target is to build 3500 km of new roads and 70 bridges
सड़क पुल के लिए क्या खास रहा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बड़ा एलान किया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने मध्यप्रदेश बजट 2025 पेश करते हुए सड़क और पुल निर्माण को प्राथमिकता दी है। अगले पांच वर्षों में 1 लाख किलोमीटर नई सड़कें और 500 रेलवे ओवर ब्रिज व फ्लाईओवर बनाए जाएंगे।

Trending Videos

3500 किमी नई सड़क और 70 पुल इस साल बनेंगे
प्रदेश सरकार ने इस साल 3,500 किलोमीटर नई सड़कें और 70 पुलों के निर्माण का लक्ष्य तय किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 'क्षतिग्रस्त पुलों के पुनर्निर्माण' की एक नई योजना शुरू की गई है, जिसके लिए 100 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

इसके अलावा, उन गांवों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री मजरा टोला सड़क योजना शुरू की जा रही है, जहां अब तक सड़कें नहीं पहुंची हैं। इस योजना के लिए भी 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: लाडली बहनों को मिलेगा अटल पेंशन योजना का लाभ, बैगा-भारिया महिलाओं को पोषण मदद; जानें क्या खास

5 साल में बुनियादी ढांचे में बड़ा बदलाव
राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में प्रदेशभर में 1 लाख किलोमीटर सड़कें बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही 500 रेलवे ओवर ब्रिज और फ्लाईओवर का भी निर्माण किया जाएगा, जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सकेगा।

पिछले बजट में क्या था
मध्य प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में सड़क और पुल निर्माण के लिए लगभग 10,000 करोड़ का प्रावधान किया था। इस राशि से 6,646 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं उन्नयन, 4,708 किलोमीटर सड़क नवीनीकरण, और 123 पुलों का निर्माण पूर्ण किया गया था। इसके अलावा, 116 रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण की प्रक्रिया भी जारी थी।

आगामी पांच वर्षों के लिए, सरकार ने विभिन्न एक्सप्रेस-वे परियोजनाओं की घोषणा की थी, जिनमें अटल प्रगति पथ (299 किलोमीटर), नर्मदा प्रगति पथ (900 किलोमीटर), विंध्य एक्सप्रेस-वे (676 किलोमीटर), मालवा-निमाड़ विकास पथ (450 किलोमीटर), बुंदेलखंड विकास पथ (330 किलोमीटर), और मध्य भारत विकास पथ (746 किलोमीटर) शामिल हैं। इन मार्गों के दोनों ओर औद्योगिक कॉरिडोर विकसित करने की योजना है, जिससे रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत, वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 1,000 किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण और लगभग 2,000 किलोमीटर सड़कों के नवीनीकरण का लक्ष्य रखा गया था। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत, अब तक 8,565 गांवों को 19,378 किलोमीटर लंबाई की 8,410 सड़कों से जोड़ा जा चुका है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed