सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   MP: Congress MLA arrived with symbolic sacks of fertilizer, said- farmers are being given nano urea instead of

MP: खाद की सांकेतिक बोरिया लेकर पहुंचे कांग्रेस MLA, बोले- किसानों को खाद की जगह नैनो यूरिया दिया जा रहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Fri, 01 Aug 2025 09:02 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों ने किसानों को खाद नहीं मिलने का मुद्दा जोरशोर से उठाया। विपक्षी विधायक खाली खाद की बोरियां और नैनो खाद की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर सदन पहुंचे और सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया।

MP: Congress MLA arrived with symbolic sacks of fertilizer, said- farmers are being given nano urea instead of
विधानसभा में कांग्रेस का खाद को लेकर प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक खाली खाद की बोरियां और नैनो खाद की प्रतीकात्मक बोतलें लेकर पहुंचे। उन्होंने किसानों को खाद नहीं मिलने और उनकी उपेक्षा का आरोप लगाया। कांग्रेस विधायकों का कहना है खाद नहीं मिलने से फसलें खराब हो रही है। वहीं, किसानों को महंगी खाद खरीदने को मजबूर हैं। 
loader
Trending Videos

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि किसानों को न तो डीएपी मिल रही है और न ही पर्याप्त यूरिया। इससे फसलें खराब हो रही हैं और किसान परेशान हैं, लेकिन सरकार आंखें मूंदें बैठी है। सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को पारंपरिक खाद की जगह नैनो खाद देकर उनके साथ प्रयोग कर रही है, जिसका असर खेतों और फसलों पर स्पष्ट नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विदेश यात्रा में व्यस्त हैं और प्रदेश का किसान खाद के लिए लंबी कतारों में खड़ा है। शिवराज सिंह चौहान केंद्र में कृषि मंत्री जरूर हैं, लेकिन प्रदेश को खाद का पर्याप्त आवंटन नहीं मिल पा रहा। विपक्ष ने सरकार से नैनो खाद के प्रभावों की जांच, पारदर्शी खाद वितरण और जल्द समाधान की मांग की। सिंघार ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें-  Bhopal: भोपाल में बिना हेलमेट नहीं मिला पेट्रोल, लोगों ने दूसर का हेलमेट लेकर भराया पेट्रोल,कई लोगों को लौटाया

सरकार ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
विपक्ष के आरोपों पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के आरोप निराधार हैं। किसान स्वेच्छा से नैनो खाद ले रहे हैं, इसे जबरन नहीं दिया जा रहा। सरकार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मध्य प्रदेश में कहीं भी खाद की किल्लत नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह बेवजह मुद्दे उछालने की आदत का शिकार हो गई है।

ये भी पढ़ें-  Bhopal: न्यायमूर्ति सप्रे ने भोपाल के 8 ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा, आधिकरियों से पूछी एक्सीडेंट की वजह

भाजपा सरकार ने 22 वर्षों में नहीं सुधारी वितरण प्रणाली
पूर्व कृषि मंत्री एवं विधायक सचिन यादव ने कहा कि बीते 22 वर्षों में भाजपा सरकार खाद की वितरण प्रणाली सुधारने में विफल रही है। हर सीजन में किसान खाद के लिए परेशान होते हैं और लाइनों में रात गुजारते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कई स्थानों पर खाद मांगने पर किसानों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़ें-  भोपाल यौन शोषण केस: यासीन मछली पर दुष्कर्म का एक और मामला दर्ज, शादी का झांसा देकर होटल में किया था शोषण

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे मुख्यमंत्री
गुना जिले में आई बाढ़ को लेकर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सत्र समाप्त होते ही वे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और यदि किसानों की फसलें नष्ट हुई हैं तो उसका आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- BSL Global Outreach Summit-2025: 'टेक्सटाइल हब बनेगा MP', सीएम बोले- उद्योगपतियों की मदद के लिए पूरी तरह तैयार

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमारे अध्यक्ष की सादगी
मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के पांचवें दिन पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग में कर्मचारियों की कमी का मुद्दा उठा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने उप यंत्री और सहायक यंत्री के खाली पदों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने सुझाव दिया कि नियमित भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी रूप से वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि आम जनता को परेशानी न हो। खंडेलवाल के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने टिप्पणी की कि वे मंत्री से सीधे सवाल कर सकते थे। इस पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह हमारे अध्यक्ष की सादगी है। खंडेलवाल ने स्पष्ट किया कि वे विधायक के रूप में अपने क्षेत्र की समस्याएं उठा रहे हैं। रामेश्वर शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने बता दिया कि पद मिल जाए तो पावर कम हो जाता है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने मर्यादा का पालन किया है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपत्तिया उइके ने जानकारी दी कि विभाग में कुल 242 उप यंत्री पदों में से केवल 113 पद भरे हैं। पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त पदों को भरा जाएगा। वर्तमान में जिन स्थानों पर कम स्टाफ है, वहां 14 सब इंजीनियर कार्यरत हैं जबकि आवश्यकता 22 की है। इनमें 13 सब इंजीनियर और 1 सहायक यंत्री शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed