{"_id":"637b55adfb600769c520ec2d","slug":"mp-madhya-pradesh-weather-update-today-slight-rise-in-temperature-persists","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: तापमान में हल्की बढ़ोतरी पर ठंडक बरकरार, संकेत हैं कि आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है सर्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: तापमान में हल्की बढ़ोतरी पर ठंडक बरकरार, संकेत हैं कि आने वाले दिनों में बढ़ने वाली है सर्द
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Mon, 21 Nov 2022 04:10 PM IST
सार
Madhya Pradesh Weather Today: तीन दिन से जम्मू-कश्मीर और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। इस कारण वहां बर्फबारी जारी है। वहां से आ रही ठंडी हवाएं प्रदेश पर असर डाल रही हैं। अगले 24 घंटों में बैतूल, खरगोन, खंडवा, छतरपुर व जबलपुर में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है।
विज्ञापन
एमपी मौसम आज: दिन में भी लोग गर्म कपड़ों से ढंके रहे।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश में मौसम ठंडा बना हुआ है। सोमवार को भले ही तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन दिनभर हवा से कंपकंपी बनी रही। ऊपरी हिस्से में हो रही बर्फबारी से यहां ठंडक बनी हुई है। दो-तीन दिन में ठंडक बढ़ सकती है। नवंबर अंत तक संभावना है कि कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगे। अगले 24 घंटों में पांच जिलों में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। जबलपुर, मलाजखंड, खजुराहो, खरगोन, खंडवा व बैतूल में शीतलहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। सागर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि बैतूल, खरगोन, खंडवा, छतरपुर व जबलपुर में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 23-24 नवंबर को न्यूनतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी संभव है।
प्रदेश के बड़े शहरों का हाल
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान लगभग स्थिर ही बना रहा। न्यूनतम तापमान में हल्का उछाल रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा खुजराहो और बैतूल रहे। दोनों जगह 8, पचमढ़ी में 8.2, उमरिया में 8.4, छिंदवाड़ा में 8.6, रायसेन में 8.8, खरगोन-नौगांव में 9, जबलपुर में 9.3, खंडवा में 9.4, मंडला-रीवा में 10, दतिया में 10.4, ग्वालियर में 10.5, राजगढ़ में 10.6, भोपाल में 10.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान की बात करें तो इसमें भी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा। प्रदेश में सबसे गर्म सीधी रहा। सीधी में 28.8, राजगढ़-दमोह में 28.5, खरगोन में 28, ग्वालियर में 27.6, नर्मदापुरम-गुना-उज्जैन में 27.5, रतलाम-मंडला में 27.2, खंडवा में 27, नौगांव-सतना-उमरिया में 26.8, रीवा-सागर-धार में 26.4, छिंदवाड़ा में 26.3, दतिया-खजुराहो में 26.2, इंदौर-शिवपुरी में 26 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। अभी चार-पांच दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों की मानें तो तीन दिन से जम्मू-कश्मीर और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। इस कारण वहां बर्फबारी जारी है। वहां से आ रही ठंडी हवाएं प्रदेश पर असर डाल रही हैं। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ गया है। हवा का रुख भी उत्तरी ही है। इस वजह से एक-दो दिन में सर्दी के और जोर पकड़ सकती है।
Trending Videos
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। जबलपुर, मलाजखंड, खजुराहो, खरगोन, खंडवा व बैतूल में शीतलहर का प्रभाव रहा। न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं रहा। सागर, नर्मदापुरम, इंदौर संभाग के जिलों में सामान्य से काफी दर्ज किया गया। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि बैतूल, खरगोन, खंडवा, छतरपुर व जबलपुर में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। 23-24 नवंबर को न्यूनतम तापमान में क्रमिक बढ़ोतरी संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदेश के बड़े शहरों का हाल
| शहर | अधिकतम तापमान | न्यूनतम तापमान |
| भोपाल | 25.7 | 10.8 |
| इंदौर | 26.0 | 13.2 |
| जबलपुर | 25.5 | 9.3 |
| ग्वालियर | 27.6 | 10.5 |
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान लगभग स्थिर ही बना रहा। न्यूनतम तापमान में हल्का उछाल रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा खुजराहो और बैतूल रहे। दोनों जगह 8, पचमढ़ी में 8.2, उमरिया में 8.4, छिंदवाड़ा में 8.6, रायसेन में 8.8, खरगोन-नौगांव में 9, जबलपुर में 9.3, खंडवा में 9.4, मंडला-रीवा में 10, दतिया में 10.4, ग्वालियर में 10.5, राजगढ़ में 10.6, भोपाल में 10.8 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान की बात करें तो इसमें भी ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा। प्रदेश में सबसे गर्म सीधी रहा। सीधी में 28.8, राजगढ़-दमोह में 28.5, खरगोन में 28, ग्वालियर में 27.6, नर्मदापुरम-गुना-उज्जैन में 27.5, रतलाम-मंडला में 27.2, खंडवा में 27, नौगांव-सतना-उमरिया में 26.8, रीवा-सागर-धार में 26.4, छिंदवाड़ा में 26.3, दतिया-खजुराहो में 26.2, इंदौर-शिवपुरी में 26 डिग्री अधिकतम तापमान रहा।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। अभी चार-पांच दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना जताई जा रही है। जानकारों की मानें तो तीन दिन से जम्मू-कश्मीर और उससे लगे पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है। इस कारण वहां बर्फबारी जारी है। वहां से आ रही ठंडी हवाएं प्रदेश पर असर डाल रही हैं। एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत से आगे बढ़ गया है। हवा का रुख भी उत्तरी ही है। इस वजह से एक-दो दिन में सर्दी के और जोर पकड़ सकती है।

कमेंट
कमेंट X