{"_id":"69418e2ab9bc73e189019c60","slug":"mp-news-chief-minister-dr-mohan-yadav-will-inaugurate-the-international-forest-fair-today-which-will-run-un-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे 11वें अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेले का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज करेंगे 11वें अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेले का शुभारंभ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 17 Dec 2025 08:48 AM IST
सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 11वें अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेले का शुभारंभ करेंगे। यह मेला एक सप्ताह तक चलेगा, जिसमें वनोपज, संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम होंगे।
विज्ञापन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को शाम पांच बजे लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में 11वें अंतरराष्ट्रीय हर्बल वन मेले का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मेले में लघु वनोपज हमारी शान गान का विमोचन करेंगे, एमएफपी-पार्क के लोगो का अनावरण करेंगे और एमएफपी पार्क द्वारा निर्मित वेलनेस किट का विमोचन भी करेंगे। वन विभाग एवं मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के संयुक्त तत्वावधान में 'समृद्ध वन खुशहाल जन' थीम पर यह मेला 17 से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार, अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वीएन अंबाडे और प्रबंध संचालक डॉ. समीता राजौरा उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़ें- MP News: संबल हितग्राहियों के खातों में 160 करोड़ अंतरित, CM बोले- श्रमिक मध्य प्रदेश को गढ़ने वाले सच्चे सेवक
मेला सात दिनों तक विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों से सजा रहेगा। इसमें पारंपरिक नृत्य, सोलो एवं समूह गायन, योगा-शो, कथक नृत्य, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं सोलो एक्टिंग, ध्रुपद गायन, कबीर वाणी, लोक नृत्य, फ्लैश मॉब, इंस्ट्रूमेंटल प्रस्तुति, पारंपरिक वैद्य कार्यशाला और ऑर्केस्ट्रा जैसी प्रस्तुतियां शामिल हैं। 23 दिसंबर को मेला समापन समारोह, पुरस्कार वितरण और पारंपरिक नृत्य के साथ संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें- MP News: डिप्टी सीएम बोले- थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने मामले में जांच समिति गठित
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP News: संबल हितग्राहियों के खातों में 160 करोड़ अंतरित, CM बोले- श्रमिक मध्य प्रदेश को गढ़ने वाले सच्चे सेवक
विज्ञापन
विज्ञापन
मेला सात दिनों तक विविध सांस्कृतिक और शैक्षणिक कार्यक्रमों से सजा रहेगा। इसमें पारंपरिक नृत्य, सोलो एवं समूह गायन, योगा-शो, कथक नृत्य, नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं सोलो एक्टिंग, ध्रुपद गायन, कबीर वाणी, लोक नृत्य, फ्लैश मॉब, इंस्ट्रूमेंटल प्रस्तुति, पारंपरिक वैद्य कार्यशाला और ऑर्केस्ट्रा जैसी प्रस्तुतियां शामिल हैं। 23 दिसंबर को मेला समापन समारोह, पुरस्कार वितरण और पारंपरिक नृत्य के साथ संपन्न होगा।
ये भी पढ़ें- MP News: डिप्टी सीएम बोले- थैलेसिमिया पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने मामले में जांच समिति गठित

कमेंट
कमेंट X