{"_id":"6907782047d9b10af2084a94","slug":"mp-news-school-for-congress-district-presidents-begins-in-pachmarhi-patwari-says-time-to-give-new-energy-t-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पाठशाला शुरू, पटवारी बोले-संगठन को नई ऊर्जा देने का समय","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पचमढ़ी में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की पाठशाला शुरू, पटवारी बोले-संगठन को नई ऊर्जा देने का समय
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sun, 02 Nov 2025 08:57 PM IST
सार
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पचमढ़ी में जिला अध्यक्षों के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया है। सचिन राव ने शिविर का शुभारंभ किया, जबकि जीतू पटवारी ने संगठन को मजबूत करने और युवाओं को नशे से बचाने का संकल्प दोहराया। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी प्रशिक्षण सत्र में शामिल होंगे।
विज्ञापन
पचमढ़ी में प्रशिक्षण शिविर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जिला अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का रविवार को पचमढ़ी में विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रशिक्षण प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) सदस्य सचिन राव ने किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। यह 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 2 से 12 नवंबर तक चलेगा, जिसमें प्रदेश के 71 जिला अध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा, संगठनात्मक ढांचे और भविष्य की रणनीति पर विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
संगठन सृजन अभियान के बाद अब प्रशिक्षण की बारी
उद्घाटन सत्र में बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर संगठन को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि कांग्रेस परिवार को नई दिशा देने का प्रयास है। अब समय है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर जनता से जोड़ा जाए। पटवारी ने राज्य की मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार शराब के कारोबार से युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही है। हमारी प्राथमिकता है कि युवा पीढ़ी को नशे और निराशा से बचाया जाए।
बीजेपी सरकार पर निशाना
मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन वाले बयान पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश आज 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया बीजेपी की सरकार 50% कमीशन पर चल रही है, घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा और मुख्यमंत्री 200 करोड़ का हवाई जहाज खरीदने में व्यस्त हैं। पटवारी ने कहा कि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगने देना इसका बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस हमेशा उनके विचारों की रक्षा करती रही है और करती रहेगी।
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना
सचिन राव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य जिला अध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, संगठन के संचालन, बूथ प्रबंधन और लोक संवाद कौशल में दक्ष बनाना है। हर जिले के अध्यक्ष को अपने क्षेत्र में कांग्रेस की रीति-नीति को लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-पचमढ़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आज से लगेगी पाठशाला, जीतू पटवारी ने- सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पचमढ़ी पहुंचेंगे। राहुल गांधी 9 या 10 नवंबर को जिला अध्यक्षों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे और संगठन सुदृढ़ीकरण पर मार्गदर्शन देंगे।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में तीन दिन तक हल्की बारिश के आसार, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में आएगी तेजी
10 दिन का एजेंडा और आगे की योजना
कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों को आने वाले 10 दिनों में पब्लिक डीलिंग, कैडर मैनेजमेंट, मीडिया हैंडलिंग और लोकसभा चुनाव रणनीति जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होते ही पार्टी 60 दिन का अभियान शुरू करेगी, जिसमें राज्यभर में पंचायत और वार्ड स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा।
Trending Videos
संगठन सृजन अभियान के बाद अब प्रशिक्षण की बारी
उद्घाटन सत्र में बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर संगठन को मज़बूत करने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने कहा यह सिर्फ प्रशिक्षण नहीं, बल्कि कांग्रेस परिवार को नई दिशा देने का प्रयास है। अब समय है कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को जमीनी स्तर पर जनता से जोड़ा जाए। पटवारी ने राज्य की मौजूदा परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी सरकार शराब के कारोबार से युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रही है। हमारी प्राथमिकता है कि युवा पीढ़ी को नशे और निराशा से बचाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीजेपी सरकार पर निशाना
मुख्यमंत्री के 25 साल के विजन वाले बयान पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि प्रदेश आज 5 लाख करोड़ के कर्ज में डूबा है, कानून-व्यवस्था चरमराई हुई है, और भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने आरोप लगाया बीजेपी की सरकार 50% कमीशन पर चल रही है, घर-घर शराब पहुंचाई जा रही है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा और मुख्यमंत्री 200 करोड़ का हवाई जहाज खरीदने में व्यस्त हैं। पटवारी ने कहा कि बीजेपी बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब की प्रतिमा नहीं लगने देना इसका बड़ा उदाहरण है। कांग्रेस हमेशा उनके विचारों की रक्षा करती रही है और करती रहेगी।
संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाना
सचिन राव ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य जिला अध्यक्षों को कांग्रेस की विचारधारा, संगठन के संचालन, बूथ प्रबंधन और लोक संवाद कौशल में दक्ष बनाना है। हर जिले के अध्यक्ष को अपने क्षेत्र में कांग्रेस की रीति-नीति को लागू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
यह भी पढ़ें-पचमढ़ी में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की आज से लगेगी पाठशाला, जीतू पटवारी ने- सरकार पर बोला हमला
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे
जानकारी के अनुसार, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पचमढ़ी पहुंचेंगे। राहुल गांधी 9 या 10 नवंबर को जिला अध्यक्षों के साथ वन-टू-वन चर्चा करेंगे और संगठन सुदृढ़ीकरण पर मार्गदर्शन देंगे।
यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में तीन दिन तक हल्की बारिश के आसार, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में आएगी तेजी
10 दिन का एजेंडा और आगे की योजना
कांग्रेस के 71 जिला अध्यक्षों को आने वाले 10 दिनों में पब्लिक डीलिंग, कैडर मैनेजमेंट, मीडिया हैंडलिंग और लोकसभा चुनाव रणनीति जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण समाप्त होते ही पार्टी 60 दिन का अभियान शुरू करेगी, जिसमें राज्यभर में पंचायत और वार्ड स्तर पर कांग्रेस कमेटियों का पुनर्गठन किया जाएगा।