{"_id":"689cc6eb5b33ceeda60a8a66","slug":"mp-news-the-wonderful-color-of-patriotism-will-be-seen-amidst-the-waves-of-badi-talab-cm-and-minister-sarang-2025-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत रंग, सीएम और मंत्री सारंग होंगे शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत रंग, सीएम और मंत्री सारंग होंगे शामिल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Wed, 13 Aug 2025 10:40 PM IST
सार
हर घर तिरंगा अभियान के तहत भोपाल में 14 अगस्त को बड़े तालाब में देशभक्ति से भरी जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस खास मौके पर 50 से ज्यादा नावें तिरंगे के साथ तालाब में उतरेंगी और 100 से अधिक वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी देशप्रेम का संदेश देंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
विज्ञापन
बड़े तालाब की लहरों के बीच दिखेगा देशभक्ति का रंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्य प्रदेश के खेल विभाग द्वारा राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में देशभक्ति से ओत-प्रोत विशाल जल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन 14 अगस्त 2025 की सुबह 9:30 बजे प्रारंभ होगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे।
ये भी पढ़ें- MP: राजधानी की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का जुनून, पारंपरिक वस्त्रों में रैली में शामिल हुए 100 से अधिक बाइकर्स
मध्यप्रदेश खेल विभाग ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करें। तिरंगा यात्रा में 50 से अधिक बोट बड़े तालाब की लहरों पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का अद्वितीय संदेश देंगी। 100 से अधिक वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के माध्यम से देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल राजधानीवासियों के लिए एक रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव होगा, बल्कि युवाओं को राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण का संदेश भी देगा।
ये भी पढ़ें- MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद
Trending Videos
ये भी पढ़ें- MP: राजधानी की सड़कों पर दिखा देशभक्ति का जुनून, पारंपरिक वस्त्रों में रैली में शामिल हुए 100 से अधिक बाइकर्स
विज्ञापन
विज्ञापन
मध्यप्रदेश खेल विभाग ने सभी नागरिकों से अपील किया है कि वे इस अनोखे आयोजन का हिस्सा बनकर देशभक्ति की भावना को और प्रगाढ़ करें। तिरंगा यात्रा में 50 से अधिक बोट बड़े तालाब की लहरों पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का अद्वितीय संदेश देंगी। 100 से अधिक वाटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और विभिन्न स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के माध्यम से देशभक्ति की अद्भुत मिसाल पेश करेंगे। यह कार्यक्रम न केवल राजधानीवासियों के लिए एक रोमांचक और प्रेरणादायक अनुभव होगा, बल्कि युवाओं को राष्ट्रप्रेम, एकता और समर्पण का संदेश भी देगा।
ये भी पढ़ें- MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल अपैरल-टेक्सटाइल के वैश्विक ब्रांड्स के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश संवाद

कमेंट
कमेंट X