{"_id":"68db3ccaf2b4ac63d702f877","slug":"mp-weather-light-rain-and-strong-wind-alert-in-the-state-today-new-system-will-be-active-from-tomorrow-rain-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather: एमपी में बारिश का दौर जारी, बैतूल में डेढ़ और बालाघाट में सवा इंच गिरा पानी, दशहरा पर होगी बारिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather: एमपी में बारिश का दौर जारी, बैतूल में डेढ़ और बालाघाट में सवा इंच गिरा पानी, दशहरा पर होगी बारिश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 30 Sep 2025 07:33 PM IST
सार
मंगलवार को प्रदेश के करीब 10 जिलों में बारिश हुई , जिनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, डिंडौरी, मुरैना, दतिया, बालाघाट और बैतूल शामिल रहे। बैतूल में करीब डेढ़ इंच और मलाजखंड (बालाघाट) में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं ग्वालियर और दतिया में भी आधे इंच से ज्यादा पानी गिरा।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश में सितंबर का अंत बारिश के साथ हुआ है। मंगलवार को प्रदेश के करीब 10 जिलों में बौछारें पड़ीं, जिनमें भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, डिंडौरी, मुरैना, दतिया, बालाघाट और बैतूल शामिल रहे। बैतूल में करीब डेढ़ इंच और मलाजखंड (बालाघाट) में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं ग्वालियर और दतिया में भी आधे इंच से ज्यादा पानी गिरा। राजधानी भोपाल में रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही।
कल से नया मौसम सिस्टम होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे दशहरे के आसपास भी बारिश के आसार बने रहेंगे। फिलहाल राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अगले चार दिन तक हल्की बारिश का सिलसिला बना रह सकता है, जिसके बाद कुछ जिलों में भारी बारिश का दौर भी लौट सकता है।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, ग्वालियर में सवा इंच गिरा पानी, दशहरे पर भी भीग सकता है प्रदेश
2 जिलों से हो चुकी है मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों से अब तक मानसून लौट चुका है, जिनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम और श्योपुर शामिल हैं। हालांकि 1 अक्टूबर से बन रहे सिस्टम के कारण शेष जिलों से मानसून की विदाई अभी एक सप्ताह और टल सकती है।
यह भी पढ़ें- एम्स में हाईटेक जांच सुविधा शुरू,अब 230 से ज्यादा बीमारियों की जांच एक ही मशीन से, रिपोर्ट मिलेगी तेज
अब तक औसत 45.1 इंच बारिश हुई
प्रदेश में अब तक औसत 45.1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 37.3 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37.2 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। अब तक 122 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। 65.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिर चुका है।
Trending Videos
कल से नया मौसम सिस्टम होगा सक्रिय
मौसम विभाग के अनुसार, 1 अक्टूबर से प्रदेश में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे दशहरे के आसपास भी बारिश के आसार बने रहेंगे। फिलहाल राज्य के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक अगले चार दिन तक हल्की बारिश का सिलसिला बना रह सकता है, जिसके बाद कुछ जिलों में भारी बारिश का दौर भी लौट सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी, ग्वालियर में सवा इंच गिरा पानी, दशहरे पर भी भीग सकता है प्रदेश
2 जिलों से हो चुकी है मानसून की विदाई
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 12 जिलों से अब तक मानसून लौट चुका है, जिनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, शिवपुरी, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, रतलाम और श्योपुर शामिल हैं। हालांकि 1 अक्टूबर से बन रहे सिस्टम के कारण शेष जिलों से मानसून की विदाई अभी एक सप्ताह और टल सकती है।
यह भी पढ़ें- एम्स में हाईटेक जांच सुविधा शुरू,अब 230 से ज्यादा बीमारियों की जांच एक ही मशीन से, रिपोर्ट मिलेगी तेज
अब तक औसत 45.1 इंच बारिश हुई
प्रदेश में अब तक औसत 45.1 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 37.3 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37.2 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। अब तक 122 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। इस बार गुना में सबसे ज्यादा पानी गिरा है। 65.6 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। मंडला-रायसेन में 62 इंच से अधिक और श्योपुर-अशोकनगर में 56 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार सबसे कम बारिश वाले टॉप-5 जिलों में शामिल हैं। शाजापुर में 28.9 इंच, खरगोन में 29.6 इंच, खंडवा में 32 इंच, बड़वानी में 33.5 इंच और धार में 33.6 इंच पानी गिर चुका है।

कमेंट
कमेंट X