{"_id":"6917de01eadcf96eb1093de8","slug":"mp-weather-today-madhya-pradesh-shivering-under-cold-winds-cold-wave-alert-in-20-districts-including-bhopal-2025-11-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Weather Today: सर्द हवाओं से कांप रहा मध्यप्रदेश, MP में पहली बार पारा 6.5 डिग्री तक गिरा, राजगढ़ सबसे ठंडा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Weather Today: सर्द हवाओं से कांप रहा मध्यप्रदेश, MP में पहली बार पारा 6.5 डिग्री तक गिरा, राजगढ़ सबसे ठंडा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Sat, 15 Nov 2025 07:10 PM IST
सार
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग में सर्द हवाओं ने दिन-रात कंपा दिया है। शुक्रवार-शनिवार की रात तापमान पहली बार सीजन में 6.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री पर आ गया। इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.9, उज्जैन में 11.7 और जबलपुर में 9.7 डिग्री दर्ज हुआ।
विज्ञापन
मौसम
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेशभर में ठंड ने अचानक तेज रफ्तार पकड़ ली है। शीतलहर के कारण मध्यप्रदेश के कई शहर कांप रहे हैं। खासतौर पर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग में सर्द हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। राजधानी भोपाल में पिछले सात दिनों से लगातार कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। 15 और 16 नवंबर को कई जिलों के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 17 नवंबर से मौसम में हल्का सुधार संभव है। शुक्रवार-शनिवार की रात तापमान पहली बार सीजन में 6.5 डिग्री तक पहुंच गया, जो राजगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। भोपाल में न्यूनतम तापमान घटकर 8 डिग्री पर आ गया। इंदौर में 9.6 डिग्री, ग्वालियर में 9.9, उज्जैन में 11.7 और जबलपुर में 9.7 डिग्री दर्ज हुआ।
कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
रीवा 7.5 डिग्री
छतरपुर 7.8 डिग्री
खजुराहो 9.4 डिग्री
उमरिया 8.4 डिग्री
शिवपुरी 9 डिग्री
सतना 9.6 डिग्री
बालाघाट 9.6 डिग्री
छिंदवाड़ा 9.8 डिग्री
यह भी पढ़ें-बिहार चुनाव में जीत पर भोपाल भाजपा कार्यालय में जश्न,नेताओं ने कहा-राष्ट्रवाद और विकासवाद की विजय
ठंड बढ़ने की मुख्य वजह
उत्तरी पर्वतीय राज्यों में जारी बर्फबारी से प्रदेश में बर्फीली हवाएं घुस रही हैं। हिमालयी इलाकों में तापमान में बड़ी गिरावट के बाद वहां से आने वाली हवाएं मैदानी क्षेत्रों में भी पारा गिरा रही हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में बने प्रति-चक्रवात ने ठंडी हवाओं को निचले स्तर पर बहने में मदद की है, जिसके चलते राजस्थान के रेगिस्तानी भागों से होते हुए ये हवाएं मध्यप्रदेश के शहरों तक पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ें-78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत, चार दिन तक चलेंगी तकरीरें, 19 देशों के जायरीनों का आना जारी
ठंड क्यों बढ़ी?
- पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के कारण शीत हवाओं का प्रेशर बढ़ा
- हिमालयी क्षेत्रों में पारा गिरने से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा तेजी से पहुंच रही
- राजस्थान की ओर बना एंटी-साइक्लोन ठंडी हवाओं को नीचे की ओर धकेल रहा है
- यही हवाएं राजस्थान होते हुए भोपाल-इंदौर तक पहुंच रही हैं
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे
रीवा 7.5 डिग्री
छतरपुर 7.8 डिग्री
खजुराहो 9.4 डिग्री
उमरिया 8.4 डिग्री
शिवपुरी 9 डिग्री
सतना 9.6 डिग्री
बालाघाट 9.6 डिग्री
छिंदवाड़ा 9.8 डिग्री
यह भी पढ़ें-बिहार चुनाव में जीत पर भोपाल भाजपा कार्यालय में जश्न,नेताओं ने कहा-राष्ट्रवाद और विकासवाद की विजय
ठंड बढ़ने की मुख्य वजह
उत्तरी पर्वतीय राज्यों में जारी बर्फबारी से प्रदेश में बर्फीली हवाएं घुस रही हैं। हिमालयी इलाकों में तापमान में बड़ी गिरावट के बाद वहां से आने वाली हवाएं मैदानी क्षेत्रों में भी पारा गिरा रही हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि राजस्थान में बने प्रति-चक्रवात ने ठंडी हवाओं को निचले स्तर पर बहने में मदद की है, जिसके चलते राजस्थान के रेगिस्तानी भागों से होते हुए ये हवाएं मध्यप्रदेश के शहरों तक पहुंच रही हैं।
यह भी पढ़ें-78वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की शुरुआत, चार दिन तक चलेंगी तकरीरें, 19 देशों के जायरीनों का आना जारी
ठंड क्यों बढ़ी?
- पहाड़ों पर ताजा बर्फबारी के कारण शीत हवाओं का प्रेशर बढ़ा
- हिमालयी क्षेत्रों में पारा गिरने से मैदानी इलाकों में ठंडी हवा तेजी से पहुंच रही
- राजस्थान की ओर बना एंटी-साइक्लोन ठंडी हवाओं को नीचे की ओर धकेल रहा है
- यही हवाएं राजस्थान होते हुए भोपाल-इंदौर तक पहुंच रही हैं

कमेंट
कमेंट X