{"_id":"692ee377ea6c34a77f062e12","slug":"mp-winter-session-sarang-said-congress-has-a-habit-of-staging-drama-in-every-session-immaturity-in-mp-like-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP Winter Session: सारंग बोले- हर सत्र में नौटंकी करना कांग्रेस की आदत, केंद्र की तरह MP में भी अपरिपक्वता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP Winter Session: सारंग बोले- हर सत्र में नौटंकी करना कांग्रेस की आदत, केंद्र की तरह MP में भी अपरिपक्वता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: संदीप तिवारी
Updated Tue, 02 Dec 2025 07:25 PM IST
सार
विधानसभा में कांग्रेस के विरोध पर मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग भड़क गए। उन्होंने कहा कि हर सत्र में नाटक-नौटंकी करना कांग्रेस की आदत बन गई है और केंद्र की तरह राज्य में भी पार्टी की अपरिपक्वता साफ दिखती है।
विज्ञापन
मंत्री विश्वास सारंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि वह हर विधानसभा सत्र में नाटक और नौटंकी करती है। सारंग ने तंज कसते हुए कहा कि कभी गिरगिट बनकर आ जाते हैं, कभी चोला पहनकर, तो कभी दारू की बोतल लेकर आते हैं। कांग्रेस के विधायक सदन की गरिमा तार-तार कर रहे हैं। मुद्दे उठाइए, विरोध कीजिए, लेकिन उसकी एक गरिमा होती है, एक परंपरा होती है, जिसकी कांग्रेस को परवाह नहीं। सारंग ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कांग्रेस का नेतृत्व अपरिपक्व निर्णय लेता है, उसी तरह मध्य प्रदेश में भी पार्टी का रवैया अपरिपक्वता से भरा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा कोई प्रदर्शन मंच नहीं, बल्कि गंभीर चर्चा का स्थान है।
मंत्रियों की समीक्षा को लेकर बोले मंत्री
मंत्रियों की समीक्षा बैठकों पर उठे सवालों का जवाब देते हुए सारंग ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए तत्पर है।मुख्यमंत्री हर समय विभागों की समीक्षा करते हैं। समीक्षा जरूरी है ताकि आगे बेहतर काम हो सके।
यह भी पढ़ें- किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार पर किया प्रहार, चिड़िया चुग गई खेत की झांकी के साथ पहुंचे विधायक
BLO के मानदेय विवाद पर प्रतिक्रिया
BLO के मानदेय और तैनाती पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस बिना जानकारी के दावे कर रही है। यदि सरकारी कर्मचारियों को BLO की ड्यूटी दी गई है, तो यह चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार है। सरकार वही करेगी जो आयोग निर्देश देगा।
यह भी पढ़ें- नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित,अब अध्यक्षों के लिए सीधे होंगे चुनाव
मंत्रियों पर लगाए आरोपों को बताया कांग्रेस की मजबूरी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मंत्रियों पर लगाए गए आरोपों पर सारंग ने कहा कि केवल मीडिया में छपने के लिए कांग्रेस ऐसे बयान देती है। सिर्फ बोलने से कोई मुद्दा स्थापित नहीं होता। अगर उनके पास तथ्य हैं, तो सामने लाएं।
Trending Videos
मंत्रियों की समीक्षा को लेकर बोले मंत्री
मंत्रियों की समीक्षा बैठकों पर उठे सवालों का जवाब देते हुए सारंग ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण के लिए तत्पर है।मुख्यमंत्री हर समय विभागों की समीक्षा करते हैं। समीक्षा जरूरी है ताकि आगे बेहतर काम हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस ने सरकार पर किया प्रहार, चिड़िया चुग गई खेत की झांकी के साथ पहुंचे विधायक
BLO के मानदेय विवाद पर प्रतिक्रिया
BLO के मानदेय और तैनाती पर कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस बिना जानकारी के दावे कर रही है। यदि सरकारी कर्मचारियों को BLO की ड्यूटी दी गई है, तो यह चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार है। सरकार वही करेगी जो आयोग निर्देश देगा।
यह भी पढ़ें- नगरपालिका संशोधन विधेयक पारित,अब अध्यक्षों के लिए सीधे होंगे चुनाव
मंत्रियों पर लगाए आरोपों को बताया कांग्रेस की मजबूरी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मंत्रियों पर लगाए गए आरोपों पर सारंग ने कहा कि केवल मीडिया में छपने के लिए कांग्रेस ऐसे बयान देती है। सिर्फ बोलने से कोई मुद्दा स्थापित नहीं होता। अगर उनके पास तथ्य हैं, तो सामने लाएं।

कमेंट
कमेंट X