सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Voter List Revision 2025: Chief Electoral Officer Sanjeev Kumar Jha said – all parties should appoint BLA

मतदाता सूची पुनरीक्षण 2025: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा बोले- सभी दल करें बीएलए की नियुक्ति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: आनंद पवार Updated Wed, 29 Oct 2025 08:14 AM IST
विज्ञापन
सार

मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने सभी राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की अनिवार्य नियुक्ति करने का आग्रह किया है ताकि मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाया जा सके।
 

Voter List Revision 2025: Chief Electoral Officer Sanjeev Kumar Jha said – all parties should appoint BLA
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने मंगलवार को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सदन, भोपाल में बैठक की। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की प्रक्रिया की जानकारी दी और सभी राजनीतिक दलों से अपने बूथ लेवल एजेंट (BLA) की अनिवार्य नियुक्ति करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर की दूसरी चरण की तारीखें घोषित की जा चुकी हैं, जिनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। प्रदेश में पुनरीक्षण प्रक्रिया औपचारिक रूप से प्रारंभ हो चुकी है और मतदाता सूची फिलहाल फ्रीज कर दी गई है। नागरिक अपने नाम की स्थिति voters.eci.in या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।


ये भी पढ़ें-  MP News: प्रदेश में सरकारी नौकरियों के लिए अब यूपीएससी के समान एकीकृत परीक्षा प्रणाली लागू होगी, सीएम की घोषणा
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ तीन बार घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में सम्मिलित हो सके। नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए क्रमशः फॉर्म-6, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 भरना आवश्यक होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति एन्यूमरेशन फॉर्म में मिथ्या जानकारी देता है, तो उसके खिलाफ जुर्माना या कारावास का प्रावधान है। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राम प्रताप सिंह जादौन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, सुरभि तिवारी, राजेश यादव, कांग्रेस से जेपी धनोपिया, भाजपा से भगवानदास सबनानी और एसएस उप्पल, तथा आम आदमी पार्टी से सुमित चौहान उपस्थित रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झा ने बताया कि प्रक्रिया के दौरान नागरिक पासपोर्ट, जन्म प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, निवास या जाति प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों से अपनी पात्रता सिद्ध कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें-  MP News: प्रदेश सरकार 29 अक्टूबर लेगी 5,200 करोड़ का ऋण, विकास कार्यों और योजनाओं पर खर्च होगा


पुनरीक्षण की प्रमुख तिथियां
- 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक बीएलओ प्रशिक्षण
- 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर सर्वेक्षण
- 9 दिसंबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन
- 9 दिसंबर 2025 से 9 जनवरी 2026 तक दावा-आपत्तियां
- 7 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

ये भी पढ़ें-  एमपी को नई सौगात: पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा एक नवंबर से, भोपाल से उज्जैन के बीच सांकेतिक उड़ान होगी
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed