{"_id":"68c6391f357b69ed05016534","slug":"boyfriend-was-not-picking-up-the-phone-so-girlfriend-complained-to-dial-112-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3403390-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: 'मेरा बाबू कॉल नहीं उठा रहा', प्रेमिका ने डायल-112 में की शिकायत, अब दोनों के फोन बंद; पुलिस भी हैरान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 'मेरा बाबू कॉल नहीं उठा रहा', प्रेमिका ने डायल-112 में की शिकायत, अब दोनों के फोन बंद; पुलिस भी हैरान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sun, 14 Sep 2025 10:26 AM IST
विज्ञापन
सार
छिंदवाड़ा डायल 112 के पास एक युवती का फोन पहुंचा, उसकी बतें सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई। उसकी शिकायत थी कि उसका बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा है। जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो और भी चौंकाने वाली बातें सामने आईं।

छिंदवाड़ा डायल 112 को एक फोन ने उलझा दिया।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डायल 112 को आमतौर पर आपात स्थिति, हादसा, मारपीट या गंभीर वारदात की सूचना देने के लिए जाना जाता है, लेकिन बुधवार की रात जुन्नारदेव पुलिस को ऐसी कॉल मिली जिसने सभी को चौंका दिया। दरअसल, एक युवती ने पुलिस से शिकायत की कि उसका बॉयफ्रेंड फोन नहीं उठा रहा। खास बात यह रही कि कॉल के दौरान युवती ने यह भी कहा कि युवक ने आखिरी बार बातचीत में आत्महत्या करने की धमकी दी थी।

Trending Videos
फोन नहीं उठाने पर घबरा गई युवती
टीआई राकेश बघेल के अनुसार, बुधवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच डायल 112 पर आरक्षक राजपाल के पास कॉल आई। फोन करने वाली युवती ने खुद को कोटाखारी गांव की निवासी बताया। उसने पुलिस को बताया कि उसका बॉयफ्रेंड बुर्री गांव में रहता है। युवक उस पर बार-बार बातचीत का दबाव बना रहा था। जब उसने मना किया तो युवक ने आत्महत्या की धमकी दी और फिर उसका मोबाइल बंद हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में नवाचार, बाबा को चढ़ाए पुष्पों से बन रहीं अगरबत्ती-धूपबत्ती
पुलिस ने तुरंत शुरू की तलाश
कॉल के बाद पुलिस सक्रिय हुई और बुर्री के कोटवार से युवक के बारे में जानकारी जुटाई। लेकिन जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया। गांव में उस नाम का कोई युवक रहता ही नहीं है। पुलिस ने युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह भी बंद मिल रहा था।
शिकायत करने वाली युवती भी गायब
हैरानी की बात यह रही कि थोड़ी देर बाद शिकायत करने वाली युवती ने भी अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इससे पुलिस और उलझन में पड़ गई। न तो युवक का सुराग मिला और न ही शिकायत करने वाली युवती का।
ये भी पढ़ें-पुलिस ने पकड़ा 'साइको किलर', दो हत्याओं का खुलासा, डायरी में तीन और नाम थे दर्ज
पुलिस असमंजस में
इस अजीबोगरीब मामले ने पुलिस को असमंजस में डाल दिया है। कॉल की वास्तविकता और शिकायत की सच्चाई को लेकर अब जांच की जा रही है। फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि यह वाकई गंभीर मामला था या फिर किसी ने मजाक में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।