{"_id":"688ae6c1b200f3598d0f5f91","slug":"parasia-district-president-arrested-for-embezzlement-of-rs-150-lakh-from-self-help-group-case-registered-in-ravanwada-accused-says-action-under-political-pressure-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3230779-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News:परासिया जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार,स्वयं सहायता समूह की राशि के गबन का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News:परासिया जनपद अध्यक्ष गिरफ्तार,स्वयं सहायता समूह की राशि के गबन का आरोप
न्यूज डेस्क अमर उजाला छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 31 Jul 2025 07:50 PM IST
सार
तूमड़ी गांव में स्थित आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह में करीब 10-12 महिलाएं सदस्य हैं। शिकायत के अनुसार, समूह की सचिव और वर्तमान में परासिया जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी ने समूह के बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये की ऋण राशि बिना किसी समूह निर्णय और सहमति के अकेले ही निकाल ली।
विज्ञापन
राबनवाड़ा थाना
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के परासिया जनपद पंचायत की अध्यक्ष आशा आम्रवंशी एक आर्थिक गड़बड़ी के मामले में घिर गई हैं। स्व सहायता समूह की 1.50 लाख रुपये की राशि गबन के आरोप में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामला रावनवाड़ा थाना अंतर्गत आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ा है। पुलिस ने BNS (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 162 और 18(4) के तहत मामला दर्ज किया है।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला?
रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के तूमड़ी गांव में स्थित आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह में करीब 10-12 महिलाएं सदस्य हैं। शिकायत के अनुसार, समूह की सचिव और वर्तमान में परासिया जनपद अध्यक्ष आशा आम्रवंशी ने समूह के बैंक खाते से 1.50 लाख रुपये की ऋण राशि बिना किसी समूह निर्णय और सहमति के अकेले ही निकाल ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-प्राधिकरण अध्यक्ष पर उत्पीड़न के आरोप, गेस्ट टीचर बोले- बच्चों के सामने करते हैं बेइज्जती
लिखित शिकायत में क्या कहा गया?
समूह की महिला सदस्यों ने रंजीता नागवंशी, रेशवती नागवंशी, गायत्री नागवंशी, वंदना ढाकरिया और सरला बेलवंशी ने लिखित शिकायत दी है। इसमें आरोप लगाए गए हैं कि समूह की सचिव आशा आम्रवंशी ने बैंक से राशि निकाली और समूह की अन्य सदस्यों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। पूछने पर गोलमोल जवाब देती रहीं। जब हम बैंक स्टेटमेंट निकलवाकर पहुंचे, तब हमें पूरी सच्चाई का पता चला।
बैठक में भी उठा था मुद्दा, बाद में राशि जमा करने का दावा
इस मामले में आशा आम्रवंशी ने बताया कि 22 जुलाई को समूह की बैठक में कुछ सदस्यों ने राशि को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके बाद मैंने 2 जुलाई को निकाली गई राशि दोबारा समूह के खाते में जमा करा दी थी। अब जब मामला खत्म हो चुका है तो यह गिरफ्तारी सिर्फ राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। यह स्व सहायता समूह का आंतरिक विवाद था, जिसे सदस्यों के बीच सुलझा लिया गया था। लेकिन राजनीतिक ताकतों ने इस विवाद को तूल देकर मुझे फंसाने की कोशिश की है। पुलिस ने बिना पूरी सच्चाई जाने मुझ पर कार्रवाई की है, जो पूरी तरह अन्याय है।
रावनवाड़ा पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले की प्रारंभिक जांच की गई, जिसमें आरोप सही पाए गए। इसके बाद आशा आम्रवंशी को हिरासत में लिया गया है। BNS धारा 162 (धोखाधड़ी) और 18(4) (गैरकानूनी तरीके से निकासी) के तहत मामला दर्ज किया गया। डीएसपी जितेन्द्र जाट ने कहा कि समूह की महिलाओं की शिकायत पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है। जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तार किया गया है।
भाजपा मंडल ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की
इस मामले में भाजपा मंडल शिवपुरी ने भी मोर्चा खोलते हुए रावनवाड़ा थाने और परासिया एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। मंडल पदाधिकारियों ने आशा आम्रवंशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनहित में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की।

कमेंट
कमेंट X