सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Rural Revolution: Devnala Raiyat decides to fight for alcoholismThey united against alcohol in a small village

Chhindwara News: देवनाला ने ठानी शराबमुक्ति की जंग,पांढुर्ना के छोटे से गांव में जानें कैसे एकजुट हो रहे लोग?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो Updated Mon, 08 Sep 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार

MP News Today: एक आदिवासी गांव इन दिनों अच्छी पहल के लिए चर्चा में है। ग्रामीणों ने गांव को शराब से मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए देवनाला रैयत ने शराबमुक्ति की जंग ठान ली है। वहीं गांव में शराब बनाने या बेचने वालों पर 50,000 रुपये का भारी जुर्माना और नशे में पाए जाने वालों को 500 रुपये का दंड।

 

Rural Revolution: Devnala Raiyat decides to fight for alcoholismThey united against alcohol in a small village
देवनाला में शराब बंदी पर चर्चा करते ग्रामीण
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

  छिंदवाड़ा से लगे हुए पांढुर्ना जिले का छोटा सा आदिवासी गांव देवनाला रैयत इन दिनों एक अनोखी क्रांति का गवाह बन रहा है। शराब की बढ़ती खपत और इसके दुष्प्रभावों से तंग आकर गांव वालों ने एकजुट होकर अपने गांव को शराब मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। रविवार को आयोजित एक सामूहिक बैठक में ग्रामीणों ने सख्त नियम बनाए गए। शराब बनाने या बेचने वालों पर 50,000 रुपये का भारी जुर्माना और नशे में पाए जाने वालों को 500 रुपये का दंड।
loader
Trending Videos


शराब की लत से बिगड़ता माहौल
देवनाला रैयत, जहां अधिकांश परिवार गरीब तबके से हैं, में बीते कुछ वर्षों में शराब की खपत ने विकराल रूप ले लिया था। सुबह से रात तक गांव के आसपास कच्ची शराब की भट्टियां गुलजार रहती थीं। युवाओं में बढ़ती शराब की लत ने न केवल घरों में विवादों को जन्म दिया, बल्कि महिलाओं और बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। माहौल बिगड़ता देख ग्रामीणों ने फैसला किया कि अब और नहीं!
विज्ञापन
विज्ञापन


एकजुटता की मिसाल
मेदिनेश उईके, देवराम भलावी, अनिल मर्सकोले, देवीलाल तुमड़ाम, पूनाजी तड़ाम, संपीलाल उईके, गणेश उईके जैसे ग्रामीणों की अगुवाई में हुई बैठक में सभी ने एक स्वर में शराबबंदी का समर्थन किया। बैठक के बाद ग्रामीणों ने नाले और जंगल में चल रही कच्ची शराब की भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। यह कदम नई पीढ़ी को शराब के दुष्प्रभावों से बचाने और गांव में शांति बहाल करने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

ये भी पढ़ें- MP Weather Today:  मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश राहत, कल से एक बार फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर

आगे की राह
देवनाला रैयत का यह प्रयास न केवल स्थानीय स्तर पर, बल्कि आसपास के गांवों के लिए भी एक प्रेरणा बन सकता है। ग्रामीणों की यह एकजुटता दर्शाती है कि सामूहिक इच्छाशक्ति और सख्त निर्णय सामाजिक बुराइयों को जड़ से उखाड़ सकते हैं। अब सवाल यह है कि क्या यह छोटा सा गांव अपनी इस मुहिम को लंबे समय तक कायम रख पाएगा?

ये भी पढ़ें- MP News: पैगंबर पर आपत्तिजनक टिप्पणी से सागर में बवाल, जामा मस्जिद कटरा बाजार जाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed