{"_id":"68c2c97d2c3e44af570a8cdc","slug":"the-70-year-old-womans-jewelry-was-blown-away-the-priest-and-the-watchman-did-not-even-notice-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3392979-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: 70 वर्षीय महिला के गहने उड़ाए, पुजारी और चौकीदार को भनक तक नहीं लगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: 70 वर्षीय महिला के गहने उड़ाए, पुजारी और चौकीदार को भनक तक नहीं लगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Thu, 11 Sep 2025 07:53 PM IST
विज्ञापन
सार
पांढुर्ना के जैन मंदिर में 70 वर्षीय चम्पाबेन शाह से ठगों ने दान-पूजा का बहाना कर 8 तोला सोने के आभूषण ठगा लिए। दो युवक बाइक से आए और गुजराती बोलते हुए खुद को जैन समाज का बता महिला को फंसा गए। घटना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी
विज्ञापन
विस्तार
पांढुर्ना में गुरुवार सुबह शास्त्री वार्ड स्थित श्वेताम्बर मूर्ति पूजक जैन मंदिर में ठगों ने एक बुजुर्ग महिला को अपना शिकार बना लिया। दान और पूजा का बहाना कर ठगों ने 70 वर्षीय चम्पाबेन चुन्नीलाल भाई शाह (निवासी गुरुनानक वार्ड) के करीब 8 तोला सोने के आभूषण लेकर चंपत हो गए। घटना के समय मंदिर में पुजारी और चौकीदार मौजूद थे, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चला।

Trending Videos
ऐसे हुई वारदात
सुबह पूजा-अर्चना के लिए चम्पाबेन मंदिर पहुंचीं। इसी दौरान बाइक से आए दो युवक भी मंदिर के भीतर पहुंचे। उनमें से एक युवक गुजराती भाषा में बात करता हुआ खुद को जैन समुदाय का बताने लगा। उसने महिला से कहा कि उसकी नौकरी लग गई है और वह गुप्त दान और पूजा करना चाहता है। इसके लिए उसने महिला को आभूषण निकालकर थैली में रखने को कहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक ने पुजारी दिलीप गव्हाने को ऊपर जाने की बात कहकर चम्पाबेन को नीचे हॉल में बुला लिया। यहां उसने महिला से गहने थैली में रखने का नाटक किया और थोड़ी ही देर में साथी के साथ बाइक से भाग निकला।
ये भी पढ़ें- नाबालिग का 'तांडव': चेकिंग के लिए रोका तो पुलिसवाले को बोनट पर लटकाकर भगाई कार, जो सामने आया रौंदता गया, VIDEO
शोर मचने पर खुला राज
महिला ने जब थैली खोली तो उसमें आभूषण नहीं थे। गहने गायब देख महिला ने जोर-जोर से शोर मचाया। पुजारी नीचे पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन दोनों युवक तब तक मंदिर से निकलकर बाइक पर फरार हो चुके थे।
पुलिस जांच में जुटी
वारदात की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़िता के बयान दर्ज किए गए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- राजगढ़ से आतंकी गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, रातों रात गिरफ्तार करके ले गई दिल्ली पुलिस
श्रद्धालु चिंतित
मंदिर में घटी इस घटना से श्रद्धालुओं में चिंता है। लोगों का कहना है कि पूजा-पाठ जैसे पवित्र स्थल पर भी ठग सक्रिय हो गए हैं। मंदिर समिति ने भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की बात कही है।