{"_id":"68c4dcb4808bf86be402145b","slug":"the-game-of-the-ground-in-junnardev-showed-the-dead-woman-alive-changed-the-base-and-registered-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3399797-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: 10 साल पहले मर चुकी महिला को जमीन के लिए जिंदा किया, आधार बदलकर कराई रजिस्ट्री, ऐसे खेला खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: 10 साल पहले मर चुकी महिला को जमीन के लिए जिंदा किया, आधार बदलकर कराई रजिस्ट्री, ऐसे खेला खेल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 12:20 PM IST
सार
जुन्नारदेव में दलाल ने 10 साल पहले मर चुकी महिला को कागजों में जिंदा दिखाकर दूसरी महिला के नाम जमीन करा दी। पुलिस जांच में फर्जीवाड़ा के खुलासा हुआ, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विज्ञापन
जुन्नारदेव थाना पुलिस ने केस दर्ज किया।
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव में जमीन के लिए की गई दलालों की करतूत ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है। दलालों ने 10 साल पहले मर चुकी महिला को कागजों पर जिंदा किया और उसकी जगह दूसरी महिला को खड़ा कर जमीन की रजिस्ट्री कर दी। अब पुलिस की जांच में परत-दर-परत फर्जीवाड़ा सामने आया।
Trending Videos
दरअसल, 2003 में ललिता यदुवंशी ने जुन्नारदेव की सावित्री बाई यादव को खसरा नंबर 483/9, रकबा 0.300 हेक्टेयर जमीन बेची थी। कुछ ही समय बाद सावित्री बाई की कैंसर से मौत हो गई, इससे नामांतरण नहीं हो सका। साल 2014 में विक्रेता ललिता यदुवंशी की भी मौत हो गई। जमीन का कब्जा सावित्री बाई के परिवार के पास ही रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में वार्ड 17 निवासी दलाल सतपाल ने मृत ललिता यदुवंशी को कागजों में जिंदा कर देने का प्लान बनाया। दमुआ निवासी मालती जायसवाल को कागजों में ललिता बताकर खड़ा किया गया। आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर, स्टांप वेंडर चंद्रपाल पवार की मदद से जमीन इंद्र सिंह चौहान के नाम कर दी गई। इस काम में गवाह ओवेश खान और सहयोगी अजेश सूर्यवंशी भी शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: मंदसौर में सीएम मोहन यादव के हॉट एयर बैलून में आग लगी, हवा की रफ्तार अधिक होने से नहीं उड़ सका
आवेदक मनोज यादव और रमेश यादव ने मामले की शिकायत की, जिस पर पुलिस ने जांच शूरू की। टीआई राकेश बघेल ने बताया कि आरोपियों ने मृत महिला की जगह दूसरी महिला खड़ा कर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने दलाल सतपाल, खरीदार इंद्र सिंह चौहान, फर्जी महिला मालती जायसवाल, गवाह ओवेश खान, सहयोगी अजेश सूर्यवंशी और स्टांप वेंडर चंद्रपाल पवार पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 166 और 120 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश कर जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक बोले- गृहयुद्ध छिड़ना चाहिए, कुछ नहीं होगा, इस भरोसे में मत रहना; अंदर सुरक्षा कौन करेगा

कमेंट
कमेंट X